मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने विद्यालयीन पत्रिका दुहिता का किया विमोचन

 मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने विद्यालयीन पत्रिका दुहिता का किया विमोचन

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने अमरवाड़ा में पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमरवाडा की पत्रिका 'दुहिता' का विमोचन किया। खजुराहो सांसद श्री वी.डी. शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहे।

पीएमश्री शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल कुमार नेमा ने बताया कि  विद्यालय अमरवाड़ा अपने अनुशासन, पर्यावरण संरक्षण, हरे-भरे परिसर एवं उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए जाना जाता है। विद्यालयीन पत्रिका में छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढाओ शीर्षक में विभिन्न रचनाएँ संकलित हैं। विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विभिन्न विषयों पर रोचक लेख कविताएँ एवं लघुकथाएँ प्रकाशित की गई हैं।

स्थानीय सांसद श्री विवेक बंटी साहू, अमरवाड़ा विधायक श्री कमलेश शाह, श्री टीकाराम चंद्रवंशी, श्री नितिन तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं शैक्षणिक अधिकारियों सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ, रेडक्रॉस तथा स्कॉउट गाईड की छात्राएँ उपस्थित रही।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »