बेंगलुरु के तीन बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस की टीमें

 बेंगलुरु के तीन बड़े होटलों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस की टीमें


Bengaluru hotels Bomb Threat बेंगलुरु के तीन बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। द ओटेरा समेत तीन होटलों में बम होने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी का माहौल हो गया। डीसीपी साउथ बेंगलुरु के अनुसार फिलहाल बम स्क्वाड और पुलिस की टीमें द ओटेर्रा होटल में हैं और जांच कर रही है।


Bengaluru hotels Bomb Threat बेंगलुरु के होटलों को बम से उड़ाने की धमकी।

Bengaluru hotels Bomb Threat बेंगलुरु के तीन बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। द ओटेरा समेत तीन होटलों में बम होने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में अफरा तफरी का माहौल हो गया।

पुलिस कर रही जांच

डीसीपी साउथ बेंगलुरु के अनुसार, फिलहाल बम स्क्वाड और पुलिस की टीमें द ओटेर्रा होटल में हैं और जांच कर रही है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »