IPL 2024 Purple Cap: Jasprit Bumrah ने चहल से छीनी पर्पल कैप, गेराल्ड कोएत्जी ने रोमांचक बनाई रेस

 IPL 2024 Purple Cap: Jasprit Bumrah ने चहल से छीनी पर्पल कैप, गेराल्ड कोएत्जी ने रोमांचक बनाई रेस


आईपीएल 2024 क 33वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया। मुंबई इंडियंस की जीत में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का भी अहम हाथ रहा जिन्होंने 21 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने भी 3 विकेट लिए। 193 रन का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम 19.1 ओवर में 183 रन पर सिमट गई।


आईपीएल 2024 में हर दिन एक से बढ़कर एक मुकाबले देखने को मिल रहे है। राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अभी तक 7 मैच में से 6 मैचों में जीत हासिल कर अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि आरसीबी की टीम का मौजूदा सीजन में हाल बेहाल है। आरसीबी की टीम को 7 मैच खेलने के बाद केवल एक ही जीत नसीब हुई है। इसके अलावा ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस भी रोमांच होती जा रही है।

ऑरेंज कैप का अवॉर्ड पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर को दिया जाता है, जबकि पर्पल कैप पूरे टूर्नामेंट सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को मिलता है। हाल ही में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया हैं। उन्होंने चहल से पर्पल कैप छीन ली हैं

Jasprit Bumrah के सिर सजी IPL 2024 की Purple Cap

दरअसल, पंजाब किंग्स के खिलाफ मुल्लांपुर में खेले गए मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा। बुमराह ने मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उन्हें मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया। इसके साथ ही बुमराह ने युजवेंद्र चहल को पछाड़कर पर्पल कैप हासिल की।

जसप्रीत बुमराह ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मोहाली में गुरुवार को खेले गए मैच में 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वे युजवेंद्र चहल को पछाड़कर इस साल अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हो गए हैं,वहीं चहल दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। बुमराह ने अब तक 7 मैच खेले हैं और इस दौरान कुल 13 विकेट झटके है।

इस दौरान उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 21/5 का रहा है। दूसरे नंबर पर चहल का नाम है, जिन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट झटके हैं। तीसरे नंबर पर मुंबई इंडियंस के गेराल्ड कोएत्जी हैं, जिन्होंने 7 मैचों में 12 विकेट झटके है। चौथे नंबर पर खलील अहमद 10 विकेट के साथ और पांचवें नंबर पर कगिसो रबाडा 10 विकेट के साथ मौजूद हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »