मथुरा पहुंचीं एशा देओल के होंठों ने खींचा ध्यान, लिप सर्जरी कराने पर पीछे पड़ी ट्रोल आर्मी!

 मथुरा पहुंचीं एशा देओल के होंठों ने खींचा ध्यान, लिप सर्जरी कराने पर पीछे पड़ी ट्रोल आर्मी!


एशा देओल (Esha Deol) कुछ समय पहले पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा बनी हुई थी। शादी के 11 साल बाद तलाक की खबरों ने खूब ध्यान खींचा था। वहीं अब एक्ट्रेस अपने लुक के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। एशा देओल हाल ही में मथुरा पहुंचीं। जहां उनके साथ बहन अहाना देओल भी नजर आईं। जिसके बाद से एक्ट्रेस ट्रोल हो रही हैं।

मथुरा पहुंचीं एशा देओल के होठों ने खींचा ध्यान, (X Image)

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी एशा देओल सोशल मीडिया पर ध्यान खींच कर रही हैं। कुछ समय पहले एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई थीं। वहीं, अब एक्ट्रेस अपने लुक के कारण चर्चा में बनी हुई हैं। एशा देओल हाल ही में मथुरा में नजर आईं। जहां उनके साथ बहन अहाना देओल भी मौजूद थीं।

मथुरा से एक्ट्रेस का एक वीडियो सामने आया। जिसके बाद से सोशल मीडिया यूजर्स उनके लिप सर्जरी कराने का दावा कर रहे हैं।

मथुरा से वायरल हुआ एशा का वीडियो

एशा देओल बॉलीवुड का जाना- माना नाम हैं। शादी के बाद एक्ट्रेस फिल्मी दुनिया से गायब हो गई थीं। हालांकि, फैंस के साथ सोशल मीडिया पर अक्सर लाइफ अपडेट शेयर करती थीं। वहीं, अब एशा देओल ने अपने मथुरा विजिट के कारण ध्यान खींचा।
लिप सर्जरी ने बर्बाद किया चेहरा

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एशा देओल का लुक बिल्कुल बदला हुआ नजर आया। एक्ट्रेस की लिप सर्जरी का दावा करते हुए यूजर्स ने उनके लुक को खराब बताया। एशा देओल का वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, "एक समय था, जब एशा खूबसूरत लगती थीं। उनके साथ अब क्या हो गया है।" एक अन्य यूजर ने कहा, "लिप फिलर्स को बैन कर देना चाहिए।"

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »