Orry ने बदल दिया अपना सिग्नेचर पोज? अंबानी परिवार की होने वाली बहू Radhika Merchant संग खिंचवाई ऐसी तस्वीर

 Orry ने बदल दिया अपना सिग्नेचर पोज? अंबानी परिवार की होने वाली बहू Radhika Merchant संग खिंचवाई ऐसी तस्वीर


Orry सोशल मीडिया की एक ऐसी पर्सनैलिटी हैं जिनका प्रोफेशन हर किसी के लिए सस्पेंस हैं। कभी ओरी खुद को को लिवर बताते हैं तो कभी खुशियां बांटने वाला। सोशल मीडिया स्टार Orry एक और चीज के लिए मशहूर हैं और वह है उनका सिग्नेचर पोज। हालांकि अंबानी परिवार की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के साथ ओरी ने अपना ये पोज बदल लिया है और ऐसी फोटोज खिंचवाई हैं।
राधिका मर्चेंट संग ओरी ने खिंचवाई ऐसे फोटोज, बदला पोज / फोटो- Instagram

HIGHLIGHTSOrry ने बदल दिया अपना सिग्नेचर पोज
राधिका मर्चेंट संग ओरी ने ऐसे खिंचवाई फोटो
सोशल मीडिया पर ओरी की एक और तस्वीर वायरल

ओरहान अवात्रामणि उर्फ Orry सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। सितारों से सजा हुआ शायद ही कोई इवेंट ऐसा होगा, जिसमें ओरी शामिल नहीं हों। Orry क्या करते हैं ये आज तक एक सस्पेंस बना हुआ है। हालांकि, जाह्नवी कपूर से लेकर नीसा देवगन और अनन्या पांडे बॉलीवुड के कई बड़े सितारे ओरी के अच्छे दोस्त हैं।

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की होने वाली बहू राधिका मर्चेंट(Radhika Merchant) संग भी उनकी अच्छी दोस्ती है। बीते दिनों ही वह जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन को अटेंड करते हुए नजर आए थे।

अब हाल ही में इस शानदार इवेंट से ओरी की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह राधिका मर्चेंट के साथ पोज करते दिखे। जिस चीज से लोग हैरान हो गए, वह था ओरी का सबसे हटके पोज।
ओरी ने राधिका संग खिंचवाई ऐसी फोटो

Orry की जब भी कोई फोटो सोशल मीडिया पर आती है, तो वह देखते ही देखते वायरल हो जाती है। अब हाल ही में ओरी की एक फोटो सामने आई है, जिसमें वह बेस्ट फ्रेंड और अनंत अंबानी की दुल्हनियां राधिका मर्चेंट संग पोज कर रहे हैं। वैसे तो रणवीर सिंह हो या कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ओरी हमेशा स्टार्स के दिल पर हाथ रखकर पोज करते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने कुछ अलग किया।

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी ने भी इन फोटोज को शेयर किया है। फोटो में राधिका मर्चेंट अपनी प्री-वेडिंग फंक्शन का लहंगा पहने कैंडल से सजी सीढ़ियों पर बैठी हैं। उनके साथ इस तस्वीर में ओरी भी हैं, जो राधिका के पास नीचे सीढ़ियों पर बैठकर पोज कर रहे हैं। इस दौरान दोनों ही ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए।


जामनगर में तीन दिन तक चले थे राधिका-अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जाम नगर में हुए थे, जहां अंबानी परिवार ने अपना नया प्रोजेक्ट 'वंतारा' लॉन्च किया था। इस लॉन्च के बाद ही तीन दिन पर अंबानी परिवार ने अलग-अलग फंक्शन किये।



इस फंक्शन में शामिल होने के लिए कटरीना कैफ से लेकर दीपिका पादुकोण, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान और सैफ अली खान सहित बड़े-बड़े सितारे पहुंचे थे। रिहाना और दिलजीत दोसांझ ने इस प्री-वेडिंग फंक्शन में अपनी परफॉर्मेंस से समा बांधा था। इतने दिनों बाद भी जामनगर की कई फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »