न्यायिक सुधार' विधेयक पर वोटिंग से पहले इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू को अस्पताल से मिली छुट्टी

July 24, 2023

 न्यायिक सुधार' विधेयक पर वोटिंग से पहले इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू को अस्पताल से मिली छुट्टी


Israel News इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का इलाज कर रहे अस्पताल ने कहा कि विवादित न्यायिक सुधार विधेयक पर हो रही वोटिंग के मद्देनजर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। बता दें बेंजामिन नेतन्याहू का रविवार को सफल पेसमेकर हार्ट सर्जरी ऑपरेशन हुआ।नेतन्याहू को पिछले सप्ताह भीषण गर्मी में कई घंटे तक धूप में रहने के चलते चक्कर आने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Israel: 'न्यायिक सुधार' विधेयक पर वोटिंग से पहले इजरायली PM बेंजामिन नेतन्याहू को अस्पताल से मिली छुट्टी

 Benjamin Netanyahu Hospital Treatment: इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का इलाज कर रहे अस्पताल ने कहा कि कानूनी बदलावों पर महत्वपूर्ण मतदान से पहले उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

बता दें, रविवार यानी 23 जुलाई को नेतन्याहू का सफल पेसमेकर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन हुआ था। यह ऑपरेशन ऐसे समय पर हुआ है, जब देश में विवादास्पद 'न्यायिक सुधार' विधेयक को लेकर संसद में कुछ दिनों में वोटिंग होने वाली है। पिछले हफ्ते नेतन्याहू गलील सागर की यात्रा पर गए थे, जहां वह भीषण गर्मी के बीच कई घंटे धूप में खड़े रहे थे, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

23 जुलाई को हुई ऑपरेशन

जानकारी के लिए बता दें कि नेतन्याहू का पेसमेकर ट्रांसप्लांट ऑपरेशन रविवार सुबह रामत गन स्थित ‘शेबा मेडिकल सेंटर’ में हुआ। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि ऑपरेशन सफल रहा और नेतन्याहू अच्छा महसूस कर रहे हैं।
'मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं'- PM नेतन्याहू

इससे पहले, नेतन्याहू ने बीती रात एक वीडियो के जरिए संक्षिप्त बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘एक सप्ताह पहले उन्होंने (चिकित्सकों ने) एक निगरानी उपकरण डाला था। इस उपकरण ने आज शाम संकेत दिया कि मुझे पेसमेकर की आवश्यकता है। मुझे यह प्रतिरोपण आज रात ही कराना होगा। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन अपने चिकित्सकों की सलाह सुन रहा हूं।’

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »