पीएम मोदी पहुंचे संसद भवन, भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुरू

July 25, 2023

 पीएम मोदी पहुंचे संसद भवन, भाजपा की संसदीय दल की बैठक शुरू





 संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। दोनों सदनों में लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर बवाल जारी है। मणिपुर में जारी हिंसा पर चर्चा कराने को लेकर संसद के बाहर और भीतर सरकार तथा विपक्ष के बीच जारी संग्राम के चलते लगातार तीसरे दिन संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई थी।
 संसद के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। दोनों सदनों में लगातार मणिपुर हिंसा को लेकर बवाल जारी है। मणिपुर में जारी हिंसा पर चर्चा कराने को लेकर संसद के बाहर और भीतर सरकार तथा विपक्ष के बीच जारी संग्राम के चलते लगातार तीसरे दिन संसद की कार्यवाही नहीं चल पाई थी।

सरकार के आश्वास के बावजूद विपक्षी गठबंधन दोनों सदनों में हंगामा-नारेबाजी कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में कहा, मैं मणिपुर की स्थिति पर लोकसभा में चर्चा का इच्छुक हूं, लेकिन पता नहीं विपक्ष ऐसा क्यों नहीं चाहता।

बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह सोमवार को सदन से पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद वह पूरी रात संसद परिसर में धरने पर बैठे रहे।

संसद में मणिपुर का मुद्दा उठाएगी आम आमदी पार्टी

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि भाजपा के खिलाफ जो भी सांसद आवाज़ उठा रहे हैं उन्हें निलंबित कर दिया जा रहा है। विपक्षी दलों की एक ही मांग है कि हम मणिपुर मुद्दे पर चर्चा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दुख की बात है कि इस मुद्दे की चर्चा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो रही है, लेकिन भारत में नहीं हो रही। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाया जाना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी पूरे देश में मणिपुर का मुद्दा उठाने जा रही है।

भाजपा ने बुलाई संसदीय दल की बैठक

आज संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन है। इससे पहले भाजपा ने आज संसदीय दल की बैठक बुलाई है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी संसदीय दल की बैठक के लिए संसद पहुंचे हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »