मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया...



 भोपाल / मणिपुर में हो रही हिंसा और 2 महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने के विरोध में आज मिंटो हाल परिसर में गांधी जी की प्रतिमा के पास भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया।

इस विरोध प्रदर्शन के मौक़े पर भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने कहा इस समय मणिपुर में हिंसा अपने चरम पर है और हिंसा सतत रूप से जारी है इसके साथ ही दो महिलाओं को निर्वस्त्र रूप से घुमाए जाने से सारा देश  शर्मसार हुआ है बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का नारा लगाने वाले चुप है मोदीजी मणिपुर में जारी हिंसा और महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने पर ना कोई एक्शन ले रहे है और  ना ही मणिपुर के मुख्यमंत्री से इस्तीफा ले रहे है मोदीजी इस घटना पर खामोश है वहीं आरिफ मसूद ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा की शिवराज जी मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना चला रहे हैं और मणिपुर की देश को शर्मसार करने वालो घटनाओ पर चुप है क्या मणिपुर की महिलाएं शिवराज जी की बहने नही है जहाँ से शिवराज जी को वोट मिलते है बस वहीं की महिलाएं उनकी बहने है मध्यप्रदेश में कानून का राज है का दम भरने वाले शिवराज जी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मणिपुर में कार्यवाही की माँग भी नही कर रहे है। विधायक आरिफ मसूद ने आगे कहा की भाजपा ने हमेशा नफरत बांटी है और नफरत की राजनीति की है जिसका नतीजा ये हुआ की मणिपुर जल रहा है और लगातार वहाँ हिंसक घटनाए हो रही है और डबल इंजन की सरकार हिंसक घटनाओं को काबू करने में नाकाम हो रही है।

मिंटो हाल परिसर में स्थित गांधी जी की प्रतिमा के पास हुए इस प्रदर्शन में वार्ड 19 के पार्षद वसीमुद्दीन (पप्पू) वार्ड 35 की पार्षद शीरीन अनवर मीटर, वार्ड 42 के पार्षद अज़ीज़ुद्दीन, वार्ड 43 की पार्षद नसीम-गफूर समेत कांग्रेस के सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »