भोपाल / मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ महीने का समय बाकी है और प्रदेश की दोनों मुख्य पार्टी कांग्रेस और भाजपा अपनी-अपनी तैयारी में व्यस्त है इसी के साथ आम आदमी पार्टी भी मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जहाँ सत्तारूढ़ भाजपा 200 सीटे जीतने का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस और आम आदमी पार्टी 150-150 सीटे जीतने का दम भर रही है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहाँ बहना-योजना, और बुजुर्गों के लिए हवाई जहाज़ में मुफ्त यात्रा का चुनावी कार्ड खेला है वहीं कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद के दावेदार कमलनाथ ने कांग्रेस की सरकार बनने पर बहनों को 1500 रुपए महीना, 500 रुपए में गैस-सिलेंडर, बिजली का बिल 100 यूनिट माफ, तथा 200 यूनिट होने पर आधा बिल माफ करने का दांव खेला है। इसके लिए कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में नारी-सम्मान योजना के फार्म भरवा रहे है और प्रदेश की महिलाओं को कांग्रेस की तरफ आकर्षित करके अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे है।
दूसरी तरफ मध्यप्रदेश में तेज़ी से उभर रही आम आदमी पार्टी भी सरकार बनाने का दावा कर रही है और 150 सीटे जीतने की उम्मीद में चुनावी- मैदान में जंग जीतने की तैयारी कर रही है आम आदमी पार्टी के नेता रमाकांत पटेल का कहना है कि मध्यप्रदेश की जनता भाजपा और कांग्रेस से त्रस्त हो चुकी है जनता ने दोनों को सत्ता सौंपकर उनका असली रूप देख लिया है जिस तरह दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने विकास के आधार पर चुनाव लड़ा और ऐतिहासिक सफलता हासिल करके सरकार बनाई और फिर दिल्ली में हमारी सरकार ने जो काम किया है वो देश की जनता के सामने है इसी दिल्ली मॉडल को आधार बनाकर हमने पंजाब में चुनाव लड़ा और सरकार बनाई पंजाब में भी हमारी सरकार तेज़ी से विकास-कार्य कर रही है अब मध्यप्रदेश की बारी है हम यहाँ भी विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे और प्रदेश में 150 सीटें जीतकर सरकार बनाएगी क्योंकि ये वक्त बदलाव का है और बदलाव होकर रहेगा।