कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खरगौन बस हादसे में मारे गए लोगो को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी...


 भोपाल / मध्यप्रदेश के खरगौन जिले में बस ड्राईवर की लापरवाही की वजह से 24 लोगो की मौत होने से नाराज़ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज दिनांक 10.05.2023 शाम 6.30. बजे नरेला विधानसभा स्थित राजफ़ियूल्स पैट्रोल-पम्प पुल बोगदा पर खरगोंन बस हादसे में मारे गए  मृतकों को कैंडल जला कर श्रद्धांजली दी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से माँग करते हुए कहा की परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को खरगौन बस हादसे की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए और मंत्री पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और अगर परिवहन मंत्री इस्तीफा नही देते है तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तत्काल उन्हें बर्खास्त करें। एवं मृतकों के परिवार वालो को पचास लाख रुपए की आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दें इस कैंडल मार्च में मों शावर उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग मध्य प्रदेश कांग्रेस मों हारून नज़ीर ख़ान राजा जावेद आसिफ़ ख़ान शानू ख़ान शहज़ाद ख़ान अंकित साहू नीरज सिवारे फ़रमान ख़ान जुबेर अली आसिफ़ ख़ान रशीद ख़ान सुनील यादव नासिर ख़ान आदिल क़ुरैशी आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »