मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री दीपक जोशी कांग्रेस में हुए शामिल, कमलनाथ ने दिलाई पार्टी की सदस्यता...



 भोपाल / भाजपा के नेताओ की अनदेखी से आहत आखिरकार सभी कयासों और अंदाज़ों को सही साबित करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक जोशी आज पीसीसी में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल हो गए। कमलनाथ ने दीपक जोशी को विधिवत तरीके से पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर कमलनाथ के अलावा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

आज सुबह 11 बजे दीपक जोशी अपने निवास 74 बंगले से हाथो में अपने पिता मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी की तस्वीर लेकर कांग्रेस कार्यालय पहुँचे। जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने दीपक जोशी का आत्मीय स्वागत किया। कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करते ही दीपक जोशी ने भाजपा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर हमला बोला। दीपक जोशी ने कहा भाजपा की कथनी और करनी में बहुत अंतर है भाजपा में आए नए-नए लोग पार्टी के पुराने नेताओ की कद्र नही करते उनको वो सम्मान नही देते जिसके वो हकदार है वरिष्ठ नेताओं की हमेशा अनदेखी की जाती है जिसकी वजह से में बहुत आहात हूँ।

मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने के एक सवाल पर दीपक जोशी ने कहा कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अगर चुनाव लड़ने के लिए कहेगा तो में ज़रूर चुनाव लड़ूंगा में यहाँ सांसद, विधायक और किसी पद की लालसा में नही आया में बस जनता के बीच रहकर जनता की सेवा करना चाहता हूँ। दीपक जोशी ने आगे कहा की में चाहता हूँ की कांग्रेस मुझे बुधनी से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ूं और बुधनी सीट भाजपा से छीनकर कांग्रेस की झोली में डालूं। दीपक जोशी के अलावा कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले अन्य पूर्व विधायक राधेराम बघेल प्रमुख थे जो दतिया के सेवढा से भाजपा के पूर्व विधायक थे।


Share this

Related Posts

Previous
Next Post »