कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा हथकरघा एवं हस्तशिल्प संचनालय मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य-शिविर का आयोजन किया...

February 03, 2023



 भोपाल / आजादी का अमृत महोत्सव स्वस्थ भारत अभियान डेंगू मलेरिया की रोकथाम हेतु हथकरघा एवं हस्तशिल्प संचनालय मध्यप्रदेश में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद सहयोगी संस्था कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे  के मार्गदर्शन में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से उपस्थित जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे  हथकरघा एवं हस्तशिल्प संचनालय मध्य प्रदेश की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव एवं उमेश श्रीवास्तव असिस्टेंट डायरेक्टर दशरथ कॉस्ट निज सहायक टी एल जंगेला उप संचालक वित एवं डॉक्टर हुजूर अली कपिल राय कोसर जहां उपस्थित रहे जिला मलेरिया कार्यालय की तरफ से डेंगू मलेरिया की जांच की गई भैया मियां के द्वारा की गई प्रकाश आई हॉस्पिटल की टीम के डॉक्टरों द्वारा आई चेकअप किया गया डॉक्टर प्रशांत सिंह डॉ महेश जाटव रुपेश सूर्यवंशी सिकंदर बैग कमल कुशवाह के द्वारा आई चेकअप किया गया डेनिशया डेंटल हॉस्पिटल के टीम के द्वारा दंत से संबंधित चेकअप किया गया डॉक्टर मनाहिल कुरेशी एवं संगीता तिवारी जनरल चेकअप मातृछाया होम्योपैथिक डॉक्टर सचिन पाटीदार डॉ तरुण सोनी डॉ ऋषिकेश नागर के द्वारा जनरल चेकअप किया गया एवं दवाई वितरण की गई लैब से संबंधित जांचें गुलशन

सऊस्कार प्रियंका ठाकुर के द्वारा थायराइड शुगर के हिमोग्लोबिन ब्लड ग्रुप थायराइड एवं अन्य जांचें की गई मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू छात्र कायनात ह्यूमन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज उपस्थित रहे सभी डॉक्टरों की टीम को आयुक्त अनुभव श्रीवास्तव एवं स्टाफ के लोगों ने सम्मानित किया गया सभी लोगों से निवेदन है अपना चेकअप जरूर कराएं स्वस्थ भारत के निर्माण में सहयोग करें एक छोटा सा प्रयास स्वस्थ जीवन का आधार एक ही संकल्प स्वस्थ भारत।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »