JKA 24न्यूज़ (जनजन का आसरा) भोपाल-मध्यप्रदेश...
भोपाल@ भोपाल के खजूरी थाना क्षेत्र के भौरी बांग्ला इलाके में सफेद बोरी में बंद युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
खजूरी थाना क्षेत्र के भौरी बांग्ला इलाके की रहवासी बस्ती के पास नाले में एक सफेद बोरी में बंद लाश की सूचना रहवासियों ने खजूरी थाना पुलिस को दी। पुलिस ने फेरेंसिक टीम को बुलाकर बोरी खुलवाई तो उसमें एक युवती की लाश बरामद हुई फेरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा की युवती की हत्या कैसे हुई और कब हुई। युवती की पहचान नही हो पाई हैं फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करके जाँच शुरू कर दी हैं।
![]() |