बी-नेस्ट में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

January 18, 2019

कथक, गुजराती लोक नृत्य व कविता पाठ की प्रस्तुतियां

भोपाल: स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेषन के बी-नेस्ट में शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने शुद्ध कथक, गुजराती लोकनृत्य व कविता पाठ कर उपस्थित श्रोताओं को
मंत्रमुग्ध कर दिया। तकनीक व इनोवेषन के काम में जुटे रहने वाले बी-नेस्ट के युवाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में अपने कला बोध का बखूबी परिचय करवाया। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ नटराज कथक कला अकादमी के दल ने गुरू वंदना से किया। नृत्य के जरिए गुरू ब्रम्हा और विष्णु की स्तुति की गई। इसके बाद शुद्ध कथक नृत्य में तराना और अष्टपदि की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। नृत्यांगनाओं ने भाव भंगिमाओं से आकर्षित दृष्य निर्मित किया। कथक गुरू अपर्णा चतुर्वेदी के साथ पावनी अरोरा,
लावन्या जुलानिया, वैष्णवी पुलेकर व श्रेया वालधुलकर ने कथक नृत्य की प्रस्तुतियां दीं। इसके बाद स्वाति पटेल ने फिल्मी गानों के साथ गुजराती लोकनृत्य पेष किया। उन्होंने ढोलीतारो, वो किस्ना है जैसे गानों पर नृत्य किया। गुजराती पेषभूषा में सजकर पटेल ने सेमी गरबा नृत्य भी प्रस्तुत किया। युवा कवि निषांत उपाध्याय ने अपनी कविताओं नीच आदमी, एक कप चाय व मिट्टी की गुड़िया शीर्षक से अपनी कविताएं पेष की,जो समाज को आईना दिखाने वाली थीं। उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से बाल श्रम व बाल शोषण जैसी समस्याओं को उठाया। इस मौके पर भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेषन के प्रभारी सीईओ व चीफ इंजीनियर श्री रामजी अवस्थी, मुख्य प्रषासनिक अधिकारी श्रीराम तिवारी, ओएसडी श्री जॉली जैन , कम्पनी सचिव श्री योगेष खाकरे व मीडिया प्रबंधक श्री नितिन दवे मौजूद रहे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »