T20 World Cup 2026: 'म्हारे छोरे छोरियों से कम हैं के...' वर्ल्ड कप के प्रोमो ने मचाया गदर
T20 World Cup 2026: स्टार स्पोर्ट्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 का एक शानदार प्रोमो जारी किया है, जिसकी टैगलाइन 'म्हारे छोरे छोरियों से कम हैं के...' खूब प ...और पढ़ें

T20 World Cup 2026 Promo Video: टी20 वर्ल्ड कप 2026 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ब्रॉडकास्टर्स ने एक जबरदस्त प्रोमो जारी किया है, जिसकी टैगलाइन 'म्हारे छोरे छोरियों से कम हैं के...' ने फैंस का दिल जीत लिया है। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय क्रिकेट के जोश और मिट्टी की खुशबू को बखूबी दिखाया गया है। फैंस इसे वर्ल्ड कप के इतिहास का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रोमो बता रहे हैं।
T20 World Cup 2026 Promo Video आया सामने
दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन के जरिए साफ संदेश दिया कि 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद, टीम इंडिया अब 2026 में अपनी सरजमीं पर खिताब बताने के लिए पूरी तरह तैयार है। कैप्शन में लिखा है, एक कप घर आया है, दूसरा घर से जाने नहीं देंगे... क्योंकि इस बार लड़कों की बारी हैं! यह एक होम वर्ल्ड कप और मौजूदा चैंपयिन (भारत) इतिहास दोहराने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
वीडियो में सबसे पहले भारतीय महिला टीम की स्टार जेमिमा रोड्रिग्स सबसे पहले कहती हैं कि 2 नवंबर 2025 को एक सपना सच हुआ पर अब टाइम है फिर से मैदान पर उतरने का। फिर से दहाड़ने का और झंड़े गाड़ने का, क्योंकि अब इंडिया के लड़कों की बारी हैं। इस दौरान वीडियो में शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या भी नजर आए। अंत में शेफाली वर्मा कहती हैं कि म्हारे छोरे, छोरियों से कम हैं के…
लगातार 2 वर्ल्ड कप जीतने पर भारत की नजरें
2007 में सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप खेला गया था, जहां भारतीय टीम ने पहले संस्करण में ट्रॉफी अपने नाम की थी। इसके बाद 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था। अब भारत की नजरें लगातार दो बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर होगी। बता दें कि ऐसा अभी तक कोई भी नहीं कर सका है।
T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल (उपकप्तान), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, रिंकू सिंह