क्या है अमेरिका का ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक? सीरिया में ISIS के ठिकानों को किया तबाह

 क्या है अमेरिका का ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक? सीरिया में ISIS के ठिकानों को किया तबाह


अमेरिका ने सीरिया में ISIS के ठिकानों पर 'ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक' के तहत बड़े हमले किए हैं। अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने सहयोगी बलों के साथ मिलकर ...और पढ़ें








अमेरिका ने ISIS के खिलाफ चलाया ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक (फोटो-रॉयटर्स)


 अमेरिका ने सीरिया में आकंतवादी ठिकानों पर कई बड़े हमले किए हैं। अमेरिका ने ISIS के खिलाफ ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक चलाया। इस स्ट्राइक में पूरे सीरिया में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया और बम-विस्फोट हुए।


अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के जवानों ने सहयोगी बलों के साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। सेंटकॉम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके इस हमले की जानकारी दी। पोस्ट में बताया गया कि ये हमला ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक का हिस्सा था, जो कि अमेरिकी समयानुसार दोहपर करीब 12:30 बजे किया गया।


क्या है अमेरिका का ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक?

आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया) एक आतंकवादी संगठन है। आईएसआईएस ने पल्मायरा में 13 दिसंबर 2025 को अमेरिकी सेना पर हमला किया था। ISIS के इस हमले में दो अमेरिकी सैनिक और एक अमेरिकी नागरिक मारा गया था।


अमेरिका ने अपने लोगों की मौत का बदला लेने के लिए इस हमले के बाद ही ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक की घोषणा कर दी थी। ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक के तहत बीते महीने 19 दिसंबर 2025 को अमेरिका ने सीरिया में 70 आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे। अमेरिका के बाद पिछले हफ्ते ही ब्रिटेन और फ्रांस ने भी सीरिया में हवाई हमले किए।



अमेरिका ने अब फिर एक बार ऑपरेशन हॉकआई स्ट्राइक के तहत आईएसआईएस के ठिकानों को निशाना बनाया है। अमेरिका के इस ऑपरेशन का उद्देश्य ISIS के बुनियादी ढांचे और हथियार रखने वाली जगहों को निशाना बनाना है।

सेंटकॉम ने इस हमले को लेकर बताया कि अमेरिका और उसकी गठबंधन सेनाएं उन आतंकवादियों का पीछा करने के लिए संकल्पित हैं जो संयुक्त राज्य अमेरिका को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »