उन्होंने इसे आसान बना दिया', कप्‍तान शुभमन गिल भी हुए विराट कोहली के मुरीद; मैच के बाद बांधे तारीफों के पुल

उन्होंने इसे आसान बना दिया', कप्‍तान शुभमन गिल भी हुए विराट कोहली के मुरीद; मैच के बाद बांधे तारीफों के पुल


भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ की। पहले वनडे में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। इस जीत की साथ ही शुभमन गिल की कप्‍तानी वा ...और पढ़ें







भारतीय क्रिकेट टीम ने नए साल की शुरुआत जीत के साथ की। वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भारत ने न्‍यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया। इस जीत की साथ ही शुभमन गिल की कप्‍तानी वाली टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मुकाबले में जीत के बाद शुभमन गिल काफी गदगद नजर आए। उन्‍होंने प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने गए विराट कोहली की जमकर तारीफ की।


कोहली इस मैच में शतक से चूक गए। उन्‍होंने 8 चौकों और 1 छक्‍के की मदद से 91 गेंदों पर 93 रन बनाए। इतना ही नहीं कप्‍तान गिल ने वॉशिंगटन सुंदर की इंजरी पर भी अपडेट दिया। गिल गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। ऐसे में उन्‍होंने 5 ओवर ही किए। जब वह बल्‍लेबाजी के लिए उतरे तो तकलीफ में नजर आए।


चेज करते हुए रन बनाकर अच्‍छा लगा

शुभमन गिल ने कहा, "टारगेट चेज करते हुए योगदान देने में बहुत अच्छा लगा। सबसे जरूरी बात है वर्तमान पर फोकस करना। एक खिलाड़ी के तौर पर आपको अपने सामने जो है और उस समय की स्थिति जो मांग करती है, उस पर ध्यान देना होता है। यही आपको सफलता और असफलता दोनों को संभालने में मदद करता है। मैं यही करने की कोशिश करता हूं।"

कोहली की तारीफ की

विराट कोहली को लेकर भारतीय कप्‍तान शुभमन गिल ने कहा, "कोहली जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे सब कुछ बहुत आसान लगता है, यहां तक कि इस पिच पर भी जहां शुरुआत आसान नहीं थी। उन्होंने इसे आसान बना दिया। रोटेशन की बात करें तो अर्शदीप ने पिछली सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था और सिराज उस टीम का हिस्सा नहीं थे, इसलिए हम विश्व कप की तैयारी करते हुए सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, खासकर जब आने वाले वनडे मैच ज्यादा नहीं हैं। वॉशिंगटन का स्कैन होगा उसके बाद हमें और जानकारी मिलेगी।"

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »