पश्चिम बंगाल: मेले से पहले गंगासागर में भीषण आग, तीर्थयात्रियों के लिए तैयार किए गए कैंप जलकर राख

 पश्चिम बंगाल: मेले से पहले गंगासागर में भीषण आग, तीर्थयात्रियों के लिए तैयार किए गए कैंप जलकर राख



गंगासागर स्थित कपिल मुनि मंदिर के पास शुक्रवार सुबह भीषण आग लग गई। तीर्थयात्रियों के लिए बनी कई अस्थायी छावनियां जलकर खाक हो गईं। सुबह पांच बजे लगी आग ...और पढ़ें






HIGHLIGHTS

गंगासागर में कपिल मुनि मंदिर के पास भीषण आग।


तीर्थयात्रियों के लिए बनी कई अस्थायी छावनियां भस्म।


आगामी सागर मेले से ठीक पहले हुई यह घटना।


गंगासागर स्थित कपिल मुनि मंदिर के पास तीर्थयात्रियों के लिए तैयार अस्थायी छावनियों में शुक्रवार, 9 जनवरी की सुबह भीषण आग लग गई।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आग सुबह पांच बजे के आसपास लगी। दमकल के कई इंजन आग बुझाने में जुटे हुए हैं। अग्निकांड में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची

सुबह भ्रमण पर निकले कुछ लोगों ने एक छावनी से आग की लपटें उठती देखीं, जिसने तेजी से आसपास की छावनियों को अपनी चपेट में ले लिया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने पहले अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग बढ़ती चली गई।


इस बीच दमकल के एक के बाद एक कई इंजन मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। दमकल विभाग का प्राथमिक तौर पर अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट अथवा ठंड से बचने के लिए आग जलाने के कारण यह घटना हुई है।

सागर मेले से पहले लगी आग

आग लगने की खबर मिलते ही सागर के ब्लॉक डेवलपमेंट अधिकारी कन्हैया कुमार राव व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बता दें कि अगले कुछ दिनों में यहां सागर मेला लगने वाला है, जहां मकर संक्रांति पर हर साल देश-दुनिया से लाखों की संख्या में तीर्थयात्री आते हैं। यहां पिछले साल कुंभ मेले में के दौरान भी आग लगी थी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »