चुनाव से पहले बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नड्डा, बंगाल भाजपा की नई कार्यसमिति के साथ कर रहे बैठक

 चुनाव से पहले बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे नड्डा, बंगाल भाजपा की नई कार्यसमिति के साथ कर रहे बैठक



केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। नड्डा ...और पढ़ें




कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कुछ माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के एक हफ्ते बाद भाजपा नेता और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा गुरुवार को कोलकाता की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे। यहां पहुंचने पर नड्डा का कोलकाता एयरपोर्ट पर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया।


इस दौरान राज्य भाजपा अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य और नेता मौजूद थे। इस दौरे में नड्डा प्रशासनिक और पार्टी की अहम संगठनात्मक बैठकों में हिस्सा लेंगे। एयरपोर्ट से नड्डा सीधे होटल पहुंचे, जहां दोपहर में वह प्रदेश भाजपा की नई कार्यसमिति के सदस्यों के साथ बंद कमरे में संगठनात्मक बैठक कर रहे हैं। इसके बाद शाम में वे कोलकाता के स्प्रिंग क्लब में डाक्टरों के साथ संवाद करेंगे।


नड्डा रात 8.30 से कोलकाता के वेस्टिन होटल में पार्टी नेताओं के साथ फिर सांगठनिक बैठक करेंगे। नड्डा के दौरे से एक दिन पहले बुधवार को ही प्रदेश भाजपा ने 34 सदस्यीय अपनी नई कार्यसमिति की घोषणा की थी। सांगठनिक बैठकों में नड्डा चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »