भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज सीरीज का पहला वनडे मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मैच में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेंगी। ...और पढ़ें

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने वडोदार के कोटांबी स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच से पहले भारत को एक झटका लग चुका है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं।
शुभमन गिल की इस सीरीज में वापसी हुई है। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेले थे क्योंकि टेस्ट मैच में उन्हें गर्दन में चोट लग गई थी। वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर भी वापस लौटे हैं।
ऐसी है टीम इंडिया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शतक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल को इस मैच में बाहर जाना पड़ा है क्योंकि गिल की वापसी हुई है। ऋतुराज गायकवाड़ की जगह श्रेयस अय्यर आए हैं। अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला है। प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज के रूप में तीन तेज गेंदबाज भारत ने चुने हैं।
क्लार्क का डेब्यू
न्यूजीलैंड की तरफ से क्रिस्टियन क्लार्क अपना पहला वनडे मैच खेल रहे हैं। उनकी कोशिश अपनी छाप छोड़ने की होगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
न्यूजीलैंड: माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), डेवन कॉन्वे (विकेटकीपर), हेनरी निकोल्स, विल यंग, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल हे, जैक फॉल्क्स, क्रिस्टियन क्लार्क, काइल जेमीसन, आदित्य अशोक।