'हम बर्बाद हो जाएंगे', सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले गिड़गिड़ाए ट्रंप; किस फैसले का सता रहा डर?

 'हम बर्बाद हो जाएंगे', सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले गिड़गिड़ाए ट्रंप; किस फैसले का सता रहा डर?



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने लगाए टैरिफ पर ही सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले से घबराए हुए हैं। उन्होंने ट्रुथ सोशल पर कहा कि यदि अदालत सरकार ...और पढ़ें







 अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फिलहाल अपने ही लगाए टैरिफ से घबरा गए हैं। ट्रंप के टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है, लेकिन अगर ये फैसला अमेरिकी सरकार के पक्ष में नहीं आता, तब ट्रंप सरकार को काफी बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है।

घबरा गए डोनल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार, 12 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, 'अगर सुप्रीम कोर्ट यह फैसला सुनाता है कि अमेरिका को इतना ज्यादा टैरिफ लगाने का अधिकार नहीं है, तो हमारे देश की हालत बहुत खराब हो जाएगी।'


ट्रंप ने आगे कहा, 'सरकार को पहले से वसूले गए पैसे वापस करने में काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। टैरिफ चुकाते-चुकाते एक बहुत बड़ी गड़बड़ हो जाएगी और व्यापक आर्थिक प्रभावों को देखते हुए इसकी लागत सैकड़ों अरब डॉलर या यहां तक कि खरबों डॉलर तक पहुंच सकती है।'

ट्रंप को अपना ही लगाया टैरिफ पड़ेगा महंगा?

अमेरिकी राष्ट्रपति इस तरह के पोस्ट से लगातार अदालत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप के एकतरफा टैरिफ अधिकारों को अदालत में चुनौती दी गई है, जिस पर सुप्रीम कोर्ट में अभी भी विचार चल रहा है।



ट्रंप ने अदालत के फैसले से पहले लिखा, 'हो सकता है हमारे पक्ष में फैसला नहीं आए। लेकिन अगर ऐसा हुआ तो यह इतनी बड़ी रकम होगी कि यह पता लगाने में कई साल लग जाएंगे कि हमें कब, कहां और किसे कितना भुगतान करना पड़ेगा।'


डोनल्ड ट्रंप ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'वास्तव में हमें जो राशि चुकानी होगी, वह कई सौ अरब डॉलर होगी। दूसरे देशों को हमें अमाउंट देकर नहीं, बल्कि वहां इन्वेस्टमेंट करके कई प्लांट लगाकर या फैक्ट्री खोलकर इसे चुकाना होगा।'

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »