दो साल के मासूम को रात में लेकर निकली मां लापता, कुआं में मिला बच्चे का शव

 दो साल के मासूम को रात में लेकर निकली मां लापता, कुआं में मिला बच्चे का शव



गुमला के चैनपुर थाना क्षेत्र के छीछवानी गांव में एक कुएं से दो वर्षीय मासूम बच्चे का शव बरामद हुआ है। बच्चे की मां मनीता कुमारी बीती रात से लापता है। ...और पढ़ें





गुमला। चैनपुर थाना क्षेत्र के छीछवानी गांव में शुक्रवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। गांव के एक खेत में स्थित कुएं से 2 वर्षीय मासूम बच्चे का शव बरामद किया गया है। घटना के बाद गांव सहित आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार छीछवानी गांव की निवासी मनीता कुमारी बीती रात करीब 2 बजे अपने दो साल के बेटे को लेकर घर से निकली थी। इसके बाद से मां-बेटे दोनों का कोई सुराग नहीं मिल पाया था। परिजनों और ग्रामीणों द्वारा रात भर खोजबीन की गई, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी।


शुक्रवार को सिलास लकड़ा जब अपने खेत में सिंचाई के लिए कुएं के पास पहुंचा तो कुएं के पानी में एक बच्चे का शव तैरता हुआ देखा। इसकी सूचना तुरंत गांव के मुखिया पोलिडोर एक्का को दी गई, मामले की जानकारी चैनपुर थाना पुलिस को दी।


सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कुएं से बच्चे के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया।
प्रेम प्रसंग की आशंका

घटना के बाद से गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। ग्रामीणों के बीच दबे स्वर में यह चर्चा है कि बच्चे की मां का पास के ही किसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी कारण महिला ने आधी रात को मासूम बच्चे को कुएं में फेंक दिया और खुद फरार हो गई।


हालांकि पुलिस ने अभी तक इन बातों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। चैनपुर थाना के एसआई अशोक कुमार एवं अरविंद कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। बच्चे की मां फिलहाल लापता है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बच्चे की मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »