8 टीमों ने क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह, 12 जनवरी से शुरू होंगे मुकाबले

 8 टीमों ने क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह, 12 जनवरी से शुरू होंगे मुकाबले



विजय हजारे ट्रॉफी में क्‍वार्टर फाइनल की 8 टीमें तय हो गई हैं। सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमों ने क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। 12 जनवरी से क्‍वार्टर फाइन ...और पढ़ें






 विजय हजारे ट्रॉफी में क्‍वार्टर फाइनल की 8 टीमें तय हो गई हैं। सभी ग्रुप की टॉप-2 टीमों ने क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। 12 जनवरी से क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले शुरू होंगे। इनकी विजेता टीमों की सेमीफाइन में भिड़त होगी। वहीं सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने वाली 2 टीमें 18 जनवरी को फाइनल में टकराएंगी।

ग्रुप ए और ग्रुप बी का हाल

ग्रुप ए से कर्नाटक और मध्‍यप्रदेश ने क्‍वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। कनार्टक ने 7 में से 6 तो एमपी ने 7 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज की थी। ग्रुप बी से उत्‍तर प्रदेश और विदर्भ ने जगह बनाई है। रिंकू सिंह की कप्‍तानी वाली यूपी ने 7 में से 7 मैच जीते। वहीं विदर्भ ने 7 में से 5 मुकाबले अपने नाम किए थे।


ग्रुप सी और ग्रुप डी का हाल

ग्रुप सी से पंजाब और मुंबई टॉप पर रहीं थीं। पंजाब ने 7 में से 6 और मुंबई ने 7 में से 5 मुकाबलों पर कब्‍जा जमाया। ग्रुप डी की टॉप-2 दिल्‍ली और सौराष्‍ट्र रहीं। दिल्‍ली ने 7 में से 6 तो सौराष्‍ट्र ने 7 में से 5 मुकाबलों में जीत प्राप्‍त की थी। अब ये सभी टीमें क्‍वार्टर फाइनल में टकराने के लिए तैयार हैं।

पहले दिन 2 क्‍वार्टर फाइनल

12 जनवरी को होने वाले पहले क्‍वार्टर फाइनल में कर्नाटक का सामना मुंबई से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेला जाएगा। इसी दिन होने वाले दूसरे क्‍वार्टर फाइनल में उत्‍तर प्रदेश की जंग सौराष्‍ट्र से होगी। यह भिड़ंत बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 2 में होगी।

दूसरे दिन भी होंगे 2 मैच

13 जनवरी को होने वाले तीसरे क्‍वार्टर फाइनल में पंजाब का सामना मध्‍य प्रदशे से होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1 में खेला जाएगा। वहीं इसी दिन होने वाले चौथे क्‍वार्टर फाइनल में दिल्‍ली और विदर्भ की टक्‍कर होगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 2 में खेला जाएगा।

क्‍वार्टर फाइनल का शेड्यूलपहला क्‍वार्टर फाइनल: कर्नाटक बनाम मुंबई- 12 जनवरी
दूसरा क्‍वार्टर फाइनल: उत्‍तर प्रदेश बनाम सौराष्‍ट्र- 12 जनवरी
तीसरा क्‍वार्टर फाइनल: पंजाब बनाम मध्‍य प्रदेश- 13 जनवरी
चौथा क्‍वार्टर फाइनल: दिल्‍ली बनाम विदर्भ- 13 जनवरी

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »