बेंगलुरु में इंजीनियरिंग स्टूडेंट को महंगी पड़ी हवाबाजी, 70 हजार की सेकंड हैंड कार पर कटा एक लाख का चालान
केरल के एक इंजीनियरिंग छात्र को बेंगलुरु में अवैध रूप से संशोधित कार चलाने के लिए 1.1 लाख रुपये का भारी चालान भरना पड़ा। छात्र ने 70,000 रुपये में खरी ...और पढ़ें
-1768546139917.jpg)
पुरानी होंडा सिटी में अवैध बदलाव किए गए।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केरल के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट के लिए न्यू ईयर की शाम एक लाख रुपये का चालान लेकर आई। बेंगलुरु के परिवहन अधिकारियों ने शहर की सड़कों पर आग उगलने वाली अवैध रूप से संशोधित कार चलाने के लिए युवक पर 1.1 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगा दिया।
कन्नूर जिले के एक युवक ने 2002 मॉडल की एक पुरानी होंडा सिटी 70,000 रुपये में खरीदी और उसमें अवैध संशोधन कराए। युवक ने कार को शोर मचाने वाली और आग उगलने वाली कार में बदलवा लिया। बेंगलुरु की सड़कों पर दौड़ती इस कार पर पुलिस का ध्यान भी गया।
पुलिस ने काटा एक लाख रुपये का चालान
केरल के यह स्टूडेंट नए साल के मौके पर बेंगलुरु में पार्टी करने आया था, तब इसने खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो बनाए और इन वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया। इस वीडियो को देखकर लोगों ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया, 'युवक दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मनाने बेंगलुरु आया था और वह लगातार कार की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रहा था। वीडियो में वाहन से अत्यधिक शोर, एग्जॉस्ट से आग की लपटें निकलना, खतरनाक स्टंट दिखाए जा रहे थे, जिसे देखकर आस-पास खड़े लोग भी हैरान नजर आ रहे थे।'
अधिकारी ने बताया, 'हमने देखा कि कार में बड़े पैमाने पर अवैध बदलाव किए गए थे। इन उल्लंघनों पर भारी जुर्माना लगता है, जिसे लगाने का अधिकार केवल आरटीओ को है। पुलिस रिपोर्ट के बाद, येलाहांका आरटीओ ने वाहन का निरीक्षण किया और इतना जुर्माना लगाया जो कार की कीमत से भी अधिक था। कार के मालिक ने जुर्माना भर दिया है और वाहन भी छोड़ दिया गया है। साथ ही युवक को भविष्य में इस तरह की हरकतें न करने की चेतावनी भी दी गई है।'