पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु के बीच यात्रा करना होगा अब और भी आसान, जल्द रफ्तार भरेंगी 3 अमृत भारत ट्रेनें

 पश्चिम बंगाल से तमिलनाडु के बीच यात्रा करना होगा अब और भी आसान, जल्द रफ्तार भरेंगी 3 अमृत भारत ट्रेनें



भारतीय रेलवे ने तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को 3 अमृत भारत ट्रेनें दी हैं, जो साप्ताहिक चलेंगी। ये ट्रेनें तांबरम-संरागाछी, तिरुचिरापल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी ...और पढ़ें






भारतीय रेलवे ने तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल को 3 अमृत भारत ट्रेनों की खास सौगात दी हैं। ये ट्रेनें साप्ताहिक रूप से चलाई जाएंगी। दोनों राज्यों में आगामी चुनाव से पहले इसे यात्रियों के लिए राहत की खबर माना जा रहा है।


ये ट्रेनें तांबरम-संरागाछी, तिरुचिरापल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी और नागरकोइल-न्यू जलपाईगुड़ी रूट पर दौड़ेंगी। रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के चलने का समय निर्धारित करते हुए इसकी औपचारिक घोषणा कर दी है।
ट्रेन में कितने कोच?

नई अमृत भारत एक्सप्रेस में 8 स्लीपर और 11 सेकेंड क्लास सिटिंग कोच होंगे। इसके अलावा ट्रेन में दिव्यांग यात्रियों के लिए एक कोच अलग से होगा। साथ ही ट्रेन में पैंट्री कार भी मौजूद रहेगा।



कब से चलेगी ट्रेन?

अमृत भारत ट्रेनों को वंदे भारत ट्रेन का ही सस्ता विकल्प माना जाता है। इस ट्रेन में एसी कोच नहीं होते हैं। सरकार ने असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और कर्नाटक समेत कई राज्यों को जोड़ने के लिए 11 वंदे भारत और अमृत भारत ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव पेश किया था। ये 3 ट्रेनें भी इसी योजना का हिस्सा हैं। इन ट्रेनों को 17 जनवरी से हरी झंडी मिल सकती है।

ट्रेनों का रूट
ट्रेन दिन रूट
तांबरम–संरागाछी साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस शुक्रवार और शनिवार एग्मोर, गुडूर, विजयवाड़ा और भद्रक
तिरुचिरापल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी साप्ताहिक अमृत भारत एक्सप्रेस बुधवार और शुक्रवार -
नागरकोइल–न्यू जलपाईगुड़ी अमृत भारत एक्सप्रेस रविवार और बुधवार -

आसान होगा सफर

पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा समेत पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के राज्यों में नई ट्रेनों की लंबे समय से मांग की जा रही थी। खासकर चेन्नई-हावड़ा रूट को देश के सबसे व्यस्त रूटों में गिना जाता है। ऐसे में नई अमृत भारत ट्रेनों से लोगों के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य जाना काफी आसान हो जाएगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »