संजू सैमसन पहुंचे युवराज सिंह की शरण, बैटिंग टिप्स लेते हुए आए नजर; टी20 वर्ल्ड कप में कोहराम मचना तय!

संजू सैमसन पहुंचे युवराज सिंह की शरण, बैटिंग टिप्स लेते हुए आए नजर; टी20 वर्ल्ड कप में कोहराम मचना तय!


अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाजों को तैयार करने वाले युवराज सिंह की शरण में भारत के एक और दिग्गज बल्लेबाज संजू सैमसन पहुंचे हैं। संजू ने उनसे ...और पढ़ें








स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। युवराज सिंह जब खेला करते थे तब टीम इंडिया की जान हुआ करते थे। अपनी बैटिंग और गेंदबाजी से वह टीम इंडिया को कई मैच जिता चुके हैं। संन्यास लेने के बाद उन्होंने कम ही सही लेकिन युवा क्रिकेटरों को निखारा है और इसका उदाहरण अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल हैं। अब युवराज से ज्ञान लेने एक और भारतीय बल्लेबाज पहुंचा है और वो हैं संजू सैमसन।


सैमसन की गिनती वैसे भी तूफानी बल्लेबाजों में होती है। टी20 में उनका रौद्र रूप पूरी दुनिया देख चुकी है। उनकी और अभिषेक शर्मा की जोड़ी ने भारत को नए आयाम दिए हैं। संजू को अपने खेल में और सुधार करने की जरूरत है और इस बात को वह जानते हैं।


वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इस समय एक वीडियो वापरल हो रहा है जिसमें युवराज नेट्स पर संजू को लेकर टिप्स दे रहे हैं। युवराज इस वीडियो में संजू को फुट मूवमेंट बताते हुए नजर आ रहे हैं। संजू को भारत की टी20 टीम का अहम सदस्य माना जा रहा है और अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में उनका बल्ला चलना बहुत जरूरी है। अगर संजू का बल्ला चल गया तो फिर भारत को तूफानी शुरुआत से कोई नहीं रोक सकता। अगर उनके साथ अभिषेक शर्मा की जोड़ी हिट हो गई तो गेंदबाजों की शामत आना तय है। ये दोनों तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हैं और तेजी से रन बनाते हैं।

गिल हुए बाहर

गिल जब भारत की टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे तब संजू को मौका मिला था और उन्होंने जिस तरह की बल्लेबाज की थी उसने सभी को हैरान कर दिया था। फिर गिल की टीम इंडिया में वापसी हुई। वह एशिया कप-2025 में टीम में लौटे, लेकिन टी20 में गिल का बल्ला चला नहीं था। वह टीम के उप-कप्तान भी बने थे। इस बीच गिल की खराब फॉर्म के कारण संजू को दोबारा मौका देने की बातें हो रही थीं। सेलेक्टर्स ने फिर वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला किया। उन्होंने गिल को बाहर कर दिया जिससे संजू की टीम में जगह बतौर ओपनर पक्की हो गई।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »