नीदरलैंड्स ने 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। टीम में कई बदलाव किए गए हैं, जिसमें दक्षिण अफ्रीका के लिए खेल चुके रोलोफ वान डर मर्व ...और पढ़ें

नीदरलैंड्स ने अगले महीने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप-2026 के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया है। सेलेक्टर्स ने इस टीम में काफी बदलाव किए हैं और कुछ खिलाड़ियों को वापस बुलाया है। टीम ने पिछले साल अगस्त में जो अपनी आखिरी टी20 सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी उसकी तुलना में टीम में काफी बदलाव हुए हैं।
साउथ अफ्रीका के लिए खेल चुके और अब नीदरलैंड्स में अपनी सेवाएं दे रहे रोल्फ वान डर मार्वे की टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा बास डी लीड, मिचेल लेविट और जाक लॉयन सैशे को भी टीम में वापस बुलाया गया है। इन सभी ने आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप यूरोप रीजन के फाइनल में टीम का प्रतिनिधित्व किया था। ये टूर्नामेंट टीम के बांग्लादेश दौरे से पहले हुआ था।
इन खिलाड़ियों की भी हुई वापसी
कोलिन एकरमैन की भी टीम में वापसी हुई है। उन्होंने टीम के लिए अपना आखिरी टी20 मैच नवंबर-2024 में खेला था। विटालिटी ब्लास्ट-2025 में उन्होंने 14 मैचों में 304 रन बनाए थे। 34 साल के टिम वान डर गुगटेन की भी टी20 टीम में वापसी हुई है। वह 2024 के बाद पहली बार टीम में लौटे हैं। वह भी ब्लास्ट टूर्नामेंट में खेले थे और 10 मैचों में छह विकेट लेने में सफल रहे थे। जुलाई 2024 में टीम के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले लोगन वान बीक की भी टीम में वापसी हुई है।
टीम की कमान एक बार फिर स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों में होगी। नीदरलैंड्स की टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता। इस टीम में उलटफेर का दम है और ये कई बार उलटफेर कर भी चुकी है।
इन टीमों के साथ मिली जगह
नीदरलैंड्स को ग्रुप-ए में पाकिस्तान, नामीबिया, अमेरिका और भारत के साथ रखा गया है। ये टीम अपना पहला मैच सात फरवरी को कोलंबों में पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। 10 फरवरी को दिल्ली में उसका सामना नामीबिया से होगा। अमेरिका से 13 फरवरी को चेन्नई में उसे मुकाबला खेलना है। भारत के खिलाफ ये टीम 18 फरवरी को अहमदाबाद में उतरेगी।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए नीदरलैंड्स की टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), नोह क्रोस (विकेटकीपर), मैक्स ओ दाउद, साकिब जुल्फीकार, आर्यन दत्त, काइल क्लेन, पॉल वान मीकेरेन, फ्रेड क्लासेन, कोलिन एकरमैन, बास डे लीड, मिचेल लेविट, जाक लियान सैसे, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्वे, टिम वान डर गुगटेन।