14 में ये क्या है भाई...?', वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन देख दंग हुए अश्विन, बोले- शब्दों में बयां नहीं कर सकता

 14 में ये क्या है भाई...?', वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन देख दंग हुए अश्विन, बोले- शब्दों में बयां नहीं कर सकता



वैभव सूर्यवंशी अपने प्रदर्शन के कारण आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में खत्‍म हुए यूथ वनडे में भी उन्‍होंने कमाल का प्रदर्शन किया। उन्‍हें प्‍ल ...और पढ़ें






स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय क्रिकेट का भविष्‍य माने जा रहे वैभव सूर्यवंशी अपने प्रदर्शन के कारण आए दिन चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में खत्‍म हुए यूथ वनडे में भी उन्‍होंने कमाल का प्रदर्शन किया। ऐसे में पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी वैभव की तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाए। वह अश्विन की बल्‍लेबाजी को देखकर दंग हैं।

ये सब क्‍या है भाई

अश्विन ने एक्‍स पर वैभव की तारीफ की है। वैभव की एक तस्‍वीर को शेयर करते हुए अश्विन ने लिखा, 171(95), 50(26), 190(84), 68(24), 108*(61), 46(25) और 127(74) रन बनाए। ये वैभव सूर्यवंशी के पिछले 30 दिनों में घरेलू और अंडर-19 क्रिकेट में बनाए गए कुछ स्कोर हैं। भाई, ये सब क्या है? क्या ये नमूना काफी है या तुम और भी बेहतर प्रदर्शन करने वाले हो?


उन्‍होंने लिखा, 14 साल की उम्र में ये बच्चा जो कर रहा है, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। अंडर-19 विश्व कप नजदीक है, जहां उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है और उसके तुरंत बाद आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में संजू की जगह लेने के लिए उनका पहला पूरा सीजन शुरू होने वाला है। अगले चार महीने VaibhavWatch के लिए रोमांचक होने वाले हैं, जो हमें उनके स्वभाव, जुनून और चरित्र के बारे में सब कुछ बताएंगे।


यूथ वनडे में वैभव का प्रदर्शनहाल ही में खत्‍म हुए यूथ वनडे में वैभव ने कमाल की बल्‍लेबाजी की।
वैभव 3 मैचों की वनडे सीरीज में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे।
उन्‍होंने 3 मैच की 3 पारियों में 68.67 की औसत और 187.27 की स्‍ट्राइक रेट से 206 रन बनाए।
इस दौरान उन्‍होंने 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया।
सीरीज की कमान संभाल रहे वैभव ने पहले मुकाबले में 11 रन बनाए थे।
दूसरे वनडे में वैभव ने 24 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली थी।
सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय अंडर 19 टीम के कप्‍तान ने 127 रन ठोक दिए थे।
उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच के साथ प्‍लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »