'ट्रंप ने बिल्कुल ठीक किया', US प्रेसिडेंट के किस कदम का पुतिन ने किया समर्थन; वीडियो से जुड़ा है मामला

 'ट्रंप ने बिल्कुल ठीक किया', US प्रेसिडेंट के किस कदम का पुतिन ने किया समर्थन; वीडियो से जुड़ा है मामला



रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण के संपादित अंशों को लेकर बीबीसी पर मुकदमा करके सही किया। पुतिन ने बीबीसी पर ट्रंप ...और पढ़ें





पुतिन ने की ट्रंप के इस कदम की तारीफ। (फाइल फोटो)


 रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शुक्रवार को अपने वार्षिक वर्ष के अंत में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ट्रंप के इस एक्शन को सही बताया, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ने संपादित क्लिप को लेकर बीबीसी पर मुकदमा किया था।


दरअसल, एक सवाल के जवाब में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने अपने भाषण के संपादित क्लिप को लेकर बीबीसी पर मुकदमा करके सही किया।

गौरतलब है कि डोनल्ड ट्रंप ने सरकारी प्रसारक बीबीसी पर कम से कम 10 अरब डॉलर के हर्जाने का मुकदमा दायर किया है। बता दें कि यह मुकदमा उनके भाषण के संपादित अंशों को लेकर है, जिनमें ऐसा प्रतीत होता है कि उन्होंने समर्थकों को अमेरिकी कैपिटल भवन पर धावा बोलने का निर्देश दिया था।



हालांकि, बीबीसी ने इस संपादित क्लिप के लिए पहले ही माफी मांग ली थी। वहीं, बीबीसी की ओर से कहा गया है कि वह इस मामले में अपना बचाव करेगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »