रायसेन जिले के बरेली पिपरिया मार्ग का नयागांव पुल धराशाई, 4 लोग घायल

 रायसेन जिले के बरेली पिपरिया मार्ग का नयागांव पुल धराशाई, 4 लोग घायल



रायसेन जिले के बरेली में नयागांव पुल का एक हिस्सा गिरने से दो मोटरसाइकिल पर सवार चार युवक घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। पुल के नीचे काम कर रहे मजदूरों ने पुल को गिरता देख भागकर अपनी जान बचाई। इस घटना में एमपीआरडीसी की लापरवाही सामने आई है, क्योंकि जर्जर पुल पर ही सड़क का निर्माण किया जा रहा था।





मध्य प्रदेश में पुल धराशाई।


 रायसेन जिले के बरेली में नयागांव पुल का हिस्सा गिरने से दो मोटरसाइकिल सवार चार युवक नदी में नीचे गिर गए। चारों को इलाज के लिए बरेली सिविल अस्पताल भेजा गया है। पुल के नीचे काम चल रहा था और कई मजदूर भी कर रहे थे काम। पुल को गिरता देख मजदूर भाग खड़े हुए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।


मामले में एमपीआरडीसी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। एमपीआरडीसी ने जर्जर पुल पर ही सड़क डाल दी थी। पुल पिछले कई दिनों से जर्जर था उसके बाद भी एमपीआरडीसी कुंभकरण की नींद सोता रहा। फिलहाल मौके पर पुलिस और स्थानीय प्रशासन सहित ग्रामीण लोग मौजूद हैं।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »