नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, पढ़ें क्या हैं इसकी खासियत?

 नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का आज उद्घाटन करेंगे PM मोदी, पढ़ें क्या हैं इसकी खासियत?



Navi Mumbai International Airport प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। 19650 करोड़ की लागत से बना यह एयरपोर्ट मुंबई पुणे और कोंकण इलाके के व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देगा। सालाना 2 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला यह एयरपोर्ट पीपीपी मॉडल के तहत बना है और दुनिया के बड़े शहरों से कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसकी क्षमता बढ़कर 9 करोड़ पैसेंजर्स तक हो जाएगी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। फाइल फोटो


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुंबई का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। इस एयरपोर्ट के खुलने के बाद मुंबई, पुणे और कोंकण इलाके में व्यापार और पर्यटन को बूस्ट मिलेगा।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम को लगभग 3:30 बजे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी देते हुए कहा, "आखिरकार इंतजार खत्म हो गया।"

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एक्स पर लिखा-


यह एयरपोर्ट न सिर्फ हवाई यात्रा को बल देगा, बल्कि महाराष्ट्र के विकास में भी अहम योगदान निभाएगा। यह पूरे भारत को दुनिया से ऐतिहासिक रूप से जोड़ने का काम करेगा।


राष्ट्रीय विकास के एक नए युग का शुभारंभ, आकांक्षाओं की पूर्ति का उत्सव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनके करकमलों द्वारा नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उदघाटन 

सालाना 2 करोड़ पैसेंजर्स की क्षमता

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट 19,650 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। शुरुआत में इस एयरपोर्ट से हर साल 2 करोड़ पैसेंजर्स सफर कर सकेंगे। इससे न सिर्फ लोगों के लिए ट्रैवल करना आसान हो जाएगा, बल्कि पुणे के औद्योगिक क्षेत्र को भी वैश्विक बाजार तक पहुंच मिल जाएगी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »