'मैं बस मैच के बारे में सोचता हूं', वर्कलोड मैनेजमेंट पर ये क्‍या बोल गए सिराज, क्‍या निशाने पर थे बुमराह?

'मैं बस मैच के बारे में सोचता हूं', वर्कलोड मैनेजमेंट पर ये क्‍या बोल गए सिराज, क्‍या निशाने पर थे बुमराह?

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की नौ पारियों में 155 से ज्यादा ओवरों में गेंदबाजी की और सीरीज के दौरान एक बार भी उनके मन में शारीरिक रूप से ब्रेकडाउन का ख्याल नहीं आया। ऐसे समय में जब कार्यभार प्रबंधन शब्द काफी ज्यादा चलन में है तो सिराज का पांच टेस्ट मैचों में खेलते रहना और चार मैच में 18 विकेट लेना उनकी विश्वस्तरीय फिटनेस और बेहतरीन स्टैमिना का प्रमाण है।


मोहम्‍मद सिराज ने नहीं किया आराम। इमेज- बीसीसीआई


मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड की नौ पारियों में 155 से ज्यादा ओवरों में प्रभावशाली गेंदबाजी की है और इस मैराथन सीरीज के दौरान एक बार भी उनके मन में शारीरिक रूप से 'ब्रेकडाउन' का ख्याल नहीं आया। ऐसे समय में जब कार्यभार प्रबंधन शब्द काफी ज्यादा चलन में है तो सिराज का पांच टेस्ट मैचों में खेलते रहना और चार मैच में 18 विकेट लेना उनकी विश्वस्तरीय फिटनेस और बेहतरीन 'स्टैमिना' का प्रमाण है।

पूर्व भारतीय खिलाड़ी दिनेश कार्तिक के साथ स्काई स्पो‌र्ट्स को दिए इंटरव्यू में सिराज ने कहा कि मैं ब्रेकडाउन के बारे में नहीं सोचता। मैं सिर्फ मैच के बारे में सोचता हूं। मुझे देश के लिए खेलना पसंद है और मैं देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं। मैं अपनी योजनाओं को सरल रखता हूं और अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करता हूं और इससे नतीजे भी मिलते हैं।

जसप्रीत बुमराह कार्यभार प्रबंधन के कारण सिर्फ तीन टेस्ट ही खेल पाए। उनकी अनुपस्थिति में सिराज ने अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाली। सिराज ने कहा कि उन्हें जिम्मेदारी उठाना अच्छा लगता है। सिराज ने कहा कि मुझे जिम्मेदारी पसंद है। लेकिन मुझे जस्सी भाई की भी कमी खलती है क्योंकि वह सीनियर गेंदबाज हैं। वह उदाहरण पेश करते हैं कि हमें अलग-अलग बल्लेबाजों को कैसी गेंदबाजी करनी है। मुझे यह पसंद है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »