कब सुधरोगे कुलदीप! चाइनामैन ने कमेंटेटर को सरेआम मारा 'चांटा', लाइव टीवी पर दुनिया ने देखा गजब तमाशा

 कब सुधरोगे कुलदीप! चाइनामैन ने कमेंटेटर को सरेआम मारा 'चांटा', लाइव टीवी पर दुनिया ने देखा गजब तमाशा


भारत और इंग्लैंड के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन कमेंटेटर वरुण आरोन के साथ कुलदीप यादव ने मस्ती की। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। कमेंट्री कर रहे वरुण के सिर पर कुलदीप हाथ मारकर भाग गए। इसके बाद वरुण अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

कुलदीप यादव ने वरुण आरोन के साथ की मस्ती। फाइल फोटो


भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन के साथ कमेंट्री के दौरान बड़ा मजाक हो गया। यह मजाक किसी और नहीं बल्कि टीम इंडिया के चाइनामैन कुलदीप यादव ने किया। कुलदीप के इस मजाक को देख वरुण आरोन अपनी हंसी नहीं रोक पाए।


यह घटना तब हुई जब वह इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद एक पोस्ट शो के दौरान आरोन मैच का विश्लेषण कर रहे थे। दरअसल, द ओवल टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद कमेंटेटर वरुण आरोन मैच के बारे में बता रहे थे। इस दौरान चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने उनके साथ मस्ती कर दी।


आरोन के सिर पर मारा हाथ

हेडफोन लगाए और हाथ में माइक पकड़े वरुण कुछ बता रहे थे, तभी कुलदीप यादव उनके सिर पर हाथ मारकर आगे निकल गए। स्टार स्पोर्ट्स ने इस घटना का वीडियो शेयर किया है। वरुण हंसते हुए कहते, 'उन्हें मार पड़ी है', और जोर-जोर से हंसने लगे। वीडियो में कुलदीप के साथ अर्शदीप सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।



रिंकू सिंह को मारा था थप्पड़

गौरतलब हो कि आईपीएल के दौरान कुलदीप यादव ने मजाक में रिंकू सिंह को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद कुलदीप यादव की खूब किरकिरी हुई थी। उसका भी वीडियो सोशल मीडिया को खूब वायरल हुआ था।

नहीं मिला खेलने का मौका

बता दें कि बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप पूरी सीरीज में बेंच पर बैठे रहे। उन्हें इस दौरे पर एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। वहीं, अर्शदीप सिंह का टेस्ट डेब्यू नहीं हो सका। द ओवल में आखिरी टेस्ट खेलने को दोनों प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। हालांकि, हरी पिच को देखते हुए भारत ने स्पिनर वाशिंगटन सुंदर और रविंद्र जडेजा को चुना। टीम बल्लेबाजी में गहराई चाहती थी।



बढ़ी बढ़त पर है भारत की निगाहें

मैच की बात करें तो भारत ने पहली पारी में 224 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन बनाए और 23 रन की बढ़त हासिल की। इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट जल्दी गंवा दिए। केएल राहुल 7 और साई सुदर्शन 11 रन बनाकर आउट हो गए। भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 75 रन बना लिए थे। जायसवाल अर्धशतक बनाकर नाबाद लौटे थे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »