जस्सी... तुस्सी न जाओ', बुमराह की विदाई पर भावुक सिराज ने पूछा ये सवाल, जानें बूम-बूम ने क्या दिया जवाब

 जस्सी... तुस्सी न जाओ', बुमराह की विदाई पर भावुक सिराज ने पूछा ये सवाल, जानें बूम-बूम ने क्या दिया जवाब


मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा के चार-चार विकेट की बदौलत भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे दिन वापसी की। वहीं जसप्रीत बुमराह को भारतीय टीम से रिलीज कर दिया गया है। उनकी विदाई की बात करते हुए सिराज भावुक हो गए। उन्होंने मजाकिया अंदाज में जस्सी से पूछा कि जब वह पांच विकेट ले लेंगे तो किसी गले लगाएंगे?


बुमराह की विदाई पर भावुक हुए सिराज। फाइल फोटो


 मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी की। उन्होंने चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद जसप्रीत बुमराह की विदाई के दौरान हुई बातचीत का खुलासा किया। साथ ही गेंदबाजी में जिम्मेदारी लेने पर बड़ा खुलासा किया।


भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच द ओवल में खेला जा रहा है। भारत की पहली पारी 224 के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई। इसमें मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। जसप्रीत बुमराह को वर्क लोड मैनेजमेंट के चलते टीम से रिलीज कर दिया गया।


विदाई पर भावुक हुए सिराज

उनकी विदाई पर सिराज ने जसप्रीत बुमराह से हुई बातचीत का खुलासा किया है। सिराज ने कहा कि उन्होंने बुमराह से कहा कि जब वह पांच विकेट ले लेंगे तो किसी गले लगाएं। बीसीसीआई टीवी से बात करते हुए सिराज ने अपने और बुमराह के बीच बॉडिंग का खुलासा किया।

'भैया आप चले गए तो गले...'


सिराज ने कहा, हां जस्सी भाई को या बोला था कि भैया, आप जा क्यों रहे हो, जब मैं पांच विकेट लेकर आकर किसको गले लगाऊंगा। तो उन्होंने बोला कि, मैं हूं इधर ही। तू बस पांच विकेट ले लो। यह हम लोगों की बात हुई थी। उनके साथ खेलने में मजा आता है।


'जिम्मेदारी लेने में मजा आता है'


सिराज ने आगे कहा, जब जिम्मेदारी मिलती है तो मजा आता है। बॉलरों से बात करना कि क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहिए? मेरा ध्यान बस इसी पर रहता है कि मैं टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत दूं। रिजल्ट जो भी रहे।
सबसे ज्यादा विकेट ले चुके हैं सिराज

बता दें कि मोहम्मद सिराज इस मौजूदा पांच मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने बेन स्टोक्स (17) को पछाड़ दिया है। सिराज इस सीरीज में अभी तक कुल 18 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान वह कुल 155.2 ओवर फेंक चुके है। इससे पहले साल 2021 में भी इंग्लैंड दौरे पर सिराज ने कुल 18 विकेट लिए थे और 153.2 ओवर गेंदबाजी की थी।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »