बोइंग 787-9 और बी787-10 की हो जांच...', अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद FAA ने RAT पर उठाए सवाल

 बोइंग 787-9 और बी787-10 की हो जांच...', अहमदाबाद प्लेन क्रैश के बाद FAA ने RAT पर उठाए सवाल


FAA Orders for Boeing RAT Checks अमेरिकी फेडरेल एविएशन प्रशासन (FAA) ने बोइंग 787-9 और बी787-10 मॉडल में रैम एअर टर्बाइन (RAT) की जांच के आदेश दिए हैं। FAA के अनुसार इन मॉडलों में RAT बनाने के लिए गलत टाइटेनियम अलॉय मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है जो सुरक्षित नहीं हैं।विमान में RAT का इस्तेमाल इमरजेंसी बैकअप पावर के रूप में किया जाता है।

बोइंग 787-9 और बोइंग 787-10 के RAT की होगी जांच। फाइल फोटो


 अमेरिकी फेडरेल एविएशन प्रशासन (FAA) ने बोइंग 787-9 और बी787-10 मॉडल का इस्तेमाल करने वालों को रैम एअर टर्बाइन (RAT) की जांच के आदेश दिए हैं।FAA की रिपोर्ट के अनुसार, बोइंग के इन दोनों मॉडल में RAM बनाने के लिए गलत टाइटेनियम अलॉय मटेरियल का इस्तेमाल हुआ है, जो सुरक्षित नहीं हैं।


बता दें कि विस्तारा के 7 बोइंग 787-9 मॉडल अब एअर इंडिया के लिए उड़ान भरते हैं।


FAA ने क्या कहा?

FAA का कहना है कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो इससे हाइड्रोलिक और इलेक्ट्रिक पावर के बैकअप पर असर पड़ेगा। बोइंग के इन दोनों मॉडल में लगे RAT को ग्रेड 1 या ग्रेड 2 टाईटेनिम से बनाया गया है, जिसकी डैमेज कंट्रोल करने की क्षमता बेहद कम है।


क्या होता है RAT?

विमान में RAT का इस्तेमाल इमरजेंसी बैकअप पावर के रूप में किया जाता है। अगर विमान के दोनों इंजन फेल हो जाए, तो RAT पावर बैकअप देने का काम करता है, जिसकी मदद से इमरजेंसी लैंडिंग करवाई जा सकती है।


बोइंग के अनुसार,


हमने बोइंग 787-9 और बोइंह 787-10 इस्तेमाल करने वाली सभी एअरलाइंस को फरवरी 2025 में निर्देश जारी किए थे। FAA के प्रस्ताव को भी हमारा पूरा समर्थन है।
अहमदाबाद में क्रैश हुआ यही मॉडल

12 जून को हुए अहमदाबाद में एअर इंडिया का प्लेन AI171 भी क्रैश हो गया था। इसमें भी RAT मौजूद था। विस्तारा से वियल के पहले एअर इंडिया के पास बोइंग बी787-8 ड्रीमलाइनर थे, जिनमें से एक अहमदाबाद में क्रैश हो गया।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »