ईस्ट जोन के कप्तान ईशान किशन रविवार को दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए। 27 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज को कुछ समय पहले ही ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया था। अब वह 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाले छह टीमों के टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में 20 साल के ओडिशा के विकेटकीपर आशीर्वाद स्वैन को ईशान की जगह टीम में शामिल किया गया है।

ईस्ट जोन के कप्तान ईशान किशन रविवार को दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए। 27 साल के विकेटकीपर-बल्लेबाज को कुछ समय पहले ही ईस्ट जोन का कप्तान बनाया गया था। अब वह 28 अगस्त से बेंगलुरु में शुरू होने वाले छह टीमों के टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में 20 साल के ओडिशा के विकेटकीपर आशीर्वाद स्वैन को ईशान की जगह टीम में शामिल किया गया है। ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी।
ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन ने एक्स पर लिखा, ओडिशा के विकेटकीपर-बल्लेबाज आशीर्वाद स्वैन को दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन टीम में चुना गया है, वे ईशान किशन की जगह लेंगे। वह संदीप पटनायक के साथ टीम में शामिल होंगे, जबकि स्वास्तिक सामल को स्टैंडबाय के तौर पर रखा गया है।
आशीर्वाद स्वैन ने अपने करियर में अब तक 11 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 21 पारियों में उन्होंने 30.75 की औसत से 615 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में वह अब तक कोई शतक नहीं लगा पाए हैं। हालांकि, उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकले हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 77 रन है।
ईशान ने 14 मार्च 2021 को अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने के बाद से भारत के लिए दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। वह आखिरी बार 29 जून से 2 जुलाई तक टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ नॉटिंघमशायर के लिए मैच खेलते नजर आए थे।
उस मैच में उन्होंने नंबर 6 बल्लेबाज के रूप में 77 रन बनाए थे। ईशान किशन की गैरमौजूदगी में बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन ईस्ट जोन टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। बंगाल के 29 साल के दाएं हाथ के बल्लेबाज ईश्वरन के नाम अब तक खेले गए 103 प्रथम श्रेणी मैचों में 7841 रन हैं।
ईस्ट जोन की टीम
अभिमन्यु ईश्वरन, आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप, मोहम्मद शमी।
स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह