Vaibhav Suryavanshi का खौफ! दूसरे टेस्‍ट से पहले इंग्‍लैंड ने बदला कप्‍तान; माइकल वॉन के बेटे का पत्‍ता भी कटा

Vaibhav Suryavanshi का खौफ! दूसरे टेस्‍ट से पहले इंग्‍लैंड ने बदला कप्‍तान; माइकल वॉन के बेटे का पत्‍ता भी कटा

इंडिया अंडर-19 और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच इन दिनों 2 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है। यूथ टेस्‍ट का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। कप्‍तान हमजा शेख ने इस टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा 196 रन बनाए थे और हार को टाल दिया था। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 20 जुलाई से शुरू हो रहा है। 23 जुलाई तक यह टेस्‍ट मैच काउंटी ग्राउंड चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा।

20 जुलाई से शुरू हो रहा दूसरा टेस्‍ट। इमेज- एक्‍स


इंडिया अंडर-19 और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच इन दिनों 2 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जा रही है। यूथ टेस्‍ट का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा था। कप्‍तान हमजा शेख ने इस टेस्‍ट में सबसे ज्‍यादा 196 रन बनाए थे और हार को टाल दिया था। सीरीज का दूसरा टेस्‍ट 20 जुलाई से शुरू हो रहा है।


23 जुलाई तक यह टेस्‍ट मैच काउंटी ग्राउंड, चेम्सफोर्ड में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्‍लैंड ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। पहले टेस्‍ट में कमाल की बल्‍लेबाजी और कप्‍तानी करने वाले हमजा को इस टीम में जगह नहीं दी गई है। वनडे सीरीज में इंग्‍लैंड की कमान संभालने वाले थॉमस रेव को दूसरे टेस्‍ट में कप्‍तानी की जिम्‍मेदारी सौंपी गई है।


पहले टेस्‍ट में शतक से चूकने वाले एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी दूसरे टेस्‍ट में जगह दी गई है। वहीं माइकल वॉन के बेटे आर्ची वॉन का पत्‍ता कट गया है। उन्‍होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 रन बनाए थे। भारतीय मूल के आर्यन सावंत और जय सिंह भी दूसरे टेस्‍ट में खेलते हुए नजर आएंगे।


सरे के एडम थॉमस, राल्फी अल्बर्ट और एलेक्स फ्रेंच को दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड अंडर-19 टीम में चुना गया है। एडम थॉमस को पहली बार इंग्लैंड अंडर-19 टीम में शामिल किया गया है। थॉमस एक आक्रामक टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हैं।

ऑलराउंडर राल्फी अल्बर्ट ने बेकेनहैम में ड्रॉ हुए पहले युवा टेस्ट मैच में प्रभावित किया। उन्‍होंने बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन से तीन विकेट लिए और पहली पारी में 50 रन बनाए। गेंदबाज एलेक्स फ्रेंच सीरीज के दूसरे मैच के लिए टीम में वापसी की उम्मीद कर रहे होंगे।

दूसरे के लिए इंग्लैंड टीम

थॉमस रेव (समरसेट, कप्तान), राल्फी अल्बर्ट (सरे), विल बेनिसन (यॉर्कशायर), बेन डॉकिन्स (केंट), रॉकी फ्लिंटॉफ (लंकाशायर), एलेक्स फ्रेंच (सरे), एलेक्स ग्रीन (लीसेस्टरशायर), जो हॉकिन्स (डर्बीशायर), जैक होम (वॉर्सेस्टरशायर), बेन मेयस (हैम्पशायर), जेम्स मिंटो (डरहम), आर्यन सावंत (मिडलसेक्स), जय सिंह (यॉर्कशायर), एडम थॉमस (सरे)।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »