थॉमस के शतक ने Vaibhav Suryavanshi की पारी पर फेरा पानी, इंग्लैंड ने रोमांचक बाजी जीती

 थॉमस के शतक ने Vaibhav Suryavanshi की पारी पर फेरा पानी, इंग्लैंड ने रोमांचक बाजी जीती


IND U19 vs ENG U19 Youth 2nd ODI भारत की अंडर-19 और इंग्लैंड की U19 टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच 30 जून को खेला गया जो काफी रोमांचक रहा। इस मैच को इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट से अपने नाम किया और भारत से पिछले मैच में मिली हार का बदला लिया।

IND U19 vs ENG U19: थॉमस के शतक ने Vaibhav Suryavanshi की पारी पर फेरा पानी


HIGHLIGHTSIND U19 vs ENG U19: इंग्लैंड ने जीता दूसरा अंडर-19 वनडे मैच
IND U19 vs ENG U19: थॉमस रेव के सामने फीकी रही वैभव सूर्यवंशी की पारी
IND U19 vs ENG U19: सीरीज 1-1 की बराबरी पर


IND U19 vs ENG U19 Youth 2nd ODI: भारत की अंडर-19 और इंग्लैंड की U19 टीम के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच 30 जून को खेला गया, जो काफी रोमांचक रहा।



50वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैच का नतीजा निकला। इस मैच को इंग्लैंड की टीम ने 1 विकेट से अपने नाम किया और भारत से पिछले मैच में मिली हार का बदला लिया। मेजबान टीम के लिए कप्तान थॉमस रेव ने शतकीय पारी खेली और उनकी पारी के दम पर टीम को जीत मिली।



IND U19 vs ENG U19: भारत क 4 बल्लेबाज अर्धशतक से चूके

दरअसल, IND U19 vs ENG U19 के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम के खिलाफ इंग्लैंड के कप्तान थॉमस रेव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम 49 ओवर में 290 रन पर ऑलआउट हुई।


मैच में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। हालांकि, चार बल्लेबाज 50 रन के करीब जरूर पहुंचे। विहान मल्होत्रा ने49 रन, राहुल कुमार ने 47 रन, वैभव सूर्यवंशी और कनिष्क चौहान न 45-45 रन की पारी खेल

पहले बैटिंग करने जब टीम इंडिया आई तो ओपनर आयुष म्हात्रे 1 गेंद पर ही डक पर आउट हुए। वहीं इंग्लैंड के गेंदबाज एएम फ्रेंच ने उनका विकेट तो लिया, लेकिन पहला ओवर उन्होंने 12 गेंदों में पूरा किया। इस ओवर में 10 रन खर्च उन्होंने किए। उन्होंने कुल 6 वाइट फेंकी। वहीं, मैच में उन्होंने कुल 4 विकेट लिए।


Vaibhav Suryavanshi अर्धशतक से चूकेभारती टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दूसरे वनडे मैच में 34 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाकर जैक का शिकार बने। उनकी पारी में 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 132 का रहा।



IND U19 vs ENG U19: Thomas Rew का तूफानी शतकइसके जवाब में 291 रनों का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खास नहीं रही। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट लेकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया, लेकिन फिर मैदान पर कप्तान थॉमस रेव की एंट्री हुई, जिन्होंने न केवल एक छोर से संभाला, बल्कि भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की।



रेव ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतकीय पारी खेली, जिससे उन्होंने इंग्लैंड के मैच जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा। उन्होंने मैच में सबसे ज्यादा 131 रन बनाए। उन्होंने 89 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 16 चौके और 6 छक्के जड़े। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147 का रहा। उनके अलावा कोई ज्यादा बड़ी पारी नहीं खेल सका।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »