जिम जाएं या न जाएं, डाइट में शामिल करेंगे ये फूड्स; तो कमाल की बनेगी बॉडी- दूर होगी Protein की कमी

जिम जाएं या न जाएं, डाइट में शामिल करेंगे ये फूड्स; तो कमाल की बनेगी बॉडी- दूर होगी Protein की कमी

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खराब खानपान और अनहेल्दी लाइफस्टाइल के कारण लोगों में प्रोटीन की कमी हो रही है। इस कमी को पूरा करने के लिए अंडे के अलावा भी कई विकल्प मौजूद हैं। अगर आप वेज‍िटेर‍ियन हैं तो आपको इन्‍हें अपनी डाइट में जरूर शाम‍िल करना चाह‍िए।

प्रोटीन की कमी को पूरा करेंगे ये फूड्स (Image Credit- Freepik)

 आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोगाें को कई तरह की बीमार‍ियां घेर रही हैं। खराब खानपान और अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल के कारण माेटापे की समस्‍या तो बढ़ ही रही है, साथ ही डायब‍िटीज और द‍िल की बीमार‍ियाें का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। वहीं शरीर में पोषक तत्‍वाें की कमी भी देखने को म‍िल रही है। प्रोटीन भी उन्‍हीं में से एक है। अगर हमारे शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाए तो आपके शरीर में कई संकेत नजर आने लगते हैं।


इनकी कमी को पूरा करना जरूरी होता है। वरना समय से पहले आपकी हड्ड‍ियां कमजोर हो सकती हैं। साथ ही आपकी त्‍वचा भी फीकी पड़ सकती है। आमतौर पर अगर शरीर में प्रोटीन की कमी हो जाए तो अंडे खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर आप अंडा नहीं खाते हैं, तो भी आप कुछ चीजों को डाइट में शाम‍िल कर इसकी कमी को पूरा कर सकते हैं। इससे आपके मसल्‍स भी मजबूत होंगे। ब‍िना जि‍म जाए आप फ‍िट रहेंगे।


आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको बताएंगे क‍ि आप अंडे के अलावा डाइट में और क‍िन चीजों को शाम‍िल कर सकते हैं ज‍िससे प्रोटीन की कमी को पूरा क‍िया जा सके। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से -


प्रोटीन की कमी के लक्षणनाखूनों का कमजोर होना
मसल्‍स का कमजोर होना
हड्ड‍ियों में दर्द
थकान
कमजोरी
भूख न लगना
बालों का कमजोर होना
त्‍वचा में सूजन आना
इन चीजों में पाया जाता है अंडे से ज्‍यादा प्रोटीनआपको बता दें क‍ि ब्रोकली एक ऐसा सुपरफूड है ज‍िसमें अंडे से ज्‍यादा प्रोटीन पाया जाता है। आप इसे सलाद के रूप में खा सकते हैं। या तो इसका जूस बनाकर भी पी सकते हैं। इससे आपकी इम्‍युन‍िटी भी स्‍ट्राॅन्‍ग होती है। साथ ही प्रोटीन की कमी को भी पूरा क‍िया जा सकता है।
कद्दू के बीज में भी प्रोटीन की अच्‍छी मात्रा पाई जाती है। इसके अलावा ये जिंक, आयरन, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटैशियम और सेलेनियम का भी बढ़ि‍या स्‍त्रोत है। इसे आप स्‍मूदी या फ‍िर ड्राई रोस्‍‍ट करके सलाद में म‍िलाकर खा सकते हैं।
चने में भी प्रोटीन का भंडार छ‍िपा होता है। इसके अलावा इसमें फाइबर की भी अच्‍छी मात्रा पाई जाती है। अगर आप इसे खाते हैं तो भूख को कंट्रोल करना आसान हो जाता है। इससे वजन संतुलित रहता है।
प्रोटीन की कमी को पूरा करने के ल‍िए आप डाइट में क्विनोआ काे भी शाम‍िल कर सकते हैं। ये वजन घटाने का सबसे असरदार तरीका है।
बॉडी बनाने वालों के ल‍िए पीनट बटर एक बेहतरीन ऑप्‍शन है। ये प्रोटीन का अच्छा स्त्रोत होता है। आप इसे ब्राउन ब्रेड पर लगाकर खा सकते हैं। इसके अलावा इसे ओटमील, स्मूदी और शेक्स के साथ भी ल‍िया जा सकता है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »