भारत ने किराना हिल्स को बनाया था निशाना! PAK के परमाणु ठिकाने पर हमले की नई सैटेलाइट तस्वीरें आई सामने
ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अहम सैन्य ठिकानों को नष्ट किया। गूगल अर्थ की जून 2025 की तस्वीरों से पता चलता है कि पाकिस्तान के संवेदनशील क्षेत्र में हमले हुए थे। प्रसिद्ध सैटेलाइट इमेजरी विश्लेषक डेमियन सायमॉन ने भी किराना हिल्स पर हुए हमले का खुलासा किया है।

पाकिस्तान का झूठ एक बार फिर दुनिया के आगे बेनकाब हो चुका है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अहम सैन्य ठिकानों को न सिर्फ निशाना बनाया था बल्कि उसे नेस्तनाबूद भी कर दिया था।
भारत ने दावा किया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना ने पाकिस्तान स्थित किराना हिल्स को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, ये बात मानने के लिए पाकिस्तान तैयार नहीं था। लेकिन, इस हमले के दो महीने के बाद Google Earth की जून 2025 की ताजा सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई है। तस्वीरों के जरिए ये संकेत मिलते हैं कि पाकिस्तान की इस संवेदनशील स्थान पर हमले हुए थे।
पाकिस्तान के लिए किराना हिल्स कितना अहम?
किराना हिल्स, पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में स्थित यह इलाका पाकिस्तान के गुप्त परमाणु कार्यक्रमों और सैन्य गतिविधियों का अड्डा माना जाता है।
इस इलाके को लंबे समय से पाकिस्तान की न्यूक्लियर डवलपमेंट साइट माना जाता है। पाकिस्तान की ओर से इस पहाड़ी पर 1980 के दशक में भूमिगत सुरंगें और बंकर बनाए गए, जहां परमाणु हथियारों और मिसाइलों को न केवल विकसित किया गया बल्कि उन्हें छुपा कर भी रखा गया।
किराना हिल्स पर हुए हमले का खुलासा प्रसिद्ध सैटेलाइट इमेजरी विश्लेषक और भू माफिया शोधकर्ता डेमियन सायमॉन ने किया है।
सरगोधा एयरबेस पर रनवे को मरम्मत किया गया
उन्होंने एक्स पर लिखा, Google Earth की जून 2025 की तस्वीरों में किराना हिल्स पर भारतीय हमले का असर साफ दिख रहा है। इसके अलावा सरगोधा एयरबेस की मरम्मत की गई रनवे भी दिख रहा है।
बता दें कि तस्वीरों में सरगोधा एयरबेस की मरम्मत की गई रनवे दिख रही है।
हालांकि, 12 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय वायु सेना के एयर मार्शल ए.के. भारती ने किराना हिल्स पर हमला के दावे को इनकार कर दिया था। जब इस मामले पर उनसे सवाल पूछा गया था तो उन्होंने मजाक के तौर पर कहा था कि हमें यह बताने के लिए धन्यवाद कि किराना हिल्स में कुछ परमाणु प्रतिष्ठान हैं। हम इसके बारे में नहीं जानते।
भारत ने पाक के 11 एअरबेस किए तबाह
ऑपरेशन के तहत भारतीय सेना ने न सिर्फ आतंकियों के 9 बड़े अड्डों को तबाह किया बल्कि पाकिस्तान के 11 एअरबेस पर भी हमला किया था। हालांकि अब पाकिस्तान के एक डोजियर में इसे लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।
भारत ने 9-10 मई की रात को पाकिस्तान के नूर खान, रफीकी, मुरीदके, सुक्कुर, सियालकोट, पसरूर, चुनियन, सरगोधा, स्कारू, भोलारी और जैकोबाबाद एअरबेस पर हमला किया।