ICC Women's T20 WC 2026 के क्वालीफायर का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, भारत के पड़ोसी देश को मिली मेजबानी

 ICC Women's T20 WC 2026 के क्वालीफायर का पूरा शेड्यूल हुआ जारी, भारत के पड़ोसी देश को मिली मेजबानी


ICC Womens T20 WC 2026 के क्वालीफायर मैचों का शेड्यूल जारी हो गया है जिसकी मेजबानी नेपाल करेगा। 12 जनवरी से 2 फरवरी 2026 तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी। बांग्लादेश और आयरलैंड ने पहले ही क्वालीफाई कर लिया है जबकि थाईलैंड नेपाल और यूएसए ने भी क्वालीफाई किया है। बाकी टीमों का चयन अफ्रीका यूरोप और ईस्ट एशिया पैसेफिक से किया जाएगा।

ICC Women's T20 WC 2026 Qualifier का शेड्यूल

 ICC Women’s T20 WC 2026: महिला टी20 वर्ल्ड कप 2026 के क्वालीफायर मैच का शेड्यूल आईसीसी ने जारी कर दिया है। क्वालीफायर मैचों का आगाज 12 जनवरी 2026 से होगा, जो कि 2 फरवरी 2026 तक खेला जाएगा, जिसकी मेजबानी नेपाल को दी गई है। 21 दिन के इस इवेंट में कुल 10 टीमें दो अलग-अलग जगह मुलपानी, काठमांडू में आपस में भिड़ेगी।

बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमों ने टी20 विश्व कप 2024 में खेलकर पहले ही क्वालीफायर के लिए सीधी एंट्री कर ली है, जबकि थाईलैंड और नेपाल ने (एशिया से), जबकि यूएसए ने (अमेरिका से) टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब बची हुई 5 टीमों में से दो-दो टीमें अफ्रीका और यूरोप, जबकि एक टीम ईस्ट एशिया पैसेफिक से ली जाएगी।

ICC Women's T20 WC 2026 Qualifier का शेड्यूल

दरअसल, नेपाल में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2026 (ICC Women's T20 WC 2026 Qualifier) का क्वालीफायर अहम होगा, जिसमें 10 टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। हर एक ग्रुप में 5 टीमें होगी। इसके बाद सुपर सिक्स स्टेज और फाइनल मैच खेला जाएगा। पूरे शेड्यूल का एलान जल्द ही घोषित किया जाएगा।

बता दें कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 के शेड्यूल का पहले ही एलान हो गया है, जिसमें इंग्लैंड और वेल्स को मेजबानी मिली हैं। इस इवेंट की शुरुआत 12 जून से होनी है, जिसका फाइनल 5 जुलाई 2026 को खेला जाएगा।

24 दिनों के अंतराल में कुल 33 मैच खेले जाएंगे, जो कि 7 वेन्यू पर खेले जाएंगे, जिसमें ओल्ड ट्रैफर्ड, हेंडिग्ले, हैम्पशायर बॉल, ब्रिस्टोल काउंटी ग्राउंड शामिल है। वहीं, इस बार महिला टी20 विश्व कप 2026 का फाइनल मैच शानदार होगा, क्योंकि वह लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »