स‍िर्फ महिलाओं में नजर आते हैं Fatty Liver के ये 5 लक्षण, चुपचाप बढ़ सकता है खतरा; न करें नजरअंदाज

स‍िर्फ महिलाओं में नजर आते हैं Fatty Liver के ये 5 लक्षण, चुपचाप बढ़ सकता है खतरा; न करें नजरअंदाज

लिवर हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है और फैटी लिवर एक गंभीर समस्या है जो पुरुषों और महिलाओं दोनों को प्रभावित कर सकती है। महिलाओं में इसके कुछ विशेष लक्षण दिखाई देते हैं जैसे कि लगातार थकान पेट में भारीपन। अगर आप इनमें से कोई भी लक्षण अनुभव करती हैं तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें।


महिलाओं में फैटी लिवर के कई संकेत देखने को मिल सकते हैं (image credit- freepik)

 लिवर हमारे शरीर का जरूरी ह‍िस्‍सा होता है। जब ये ठीक से काम नहीं कर पाता है तो फैटी लिवर की समस्‍या बढ़ने का खतरा रहता है। ये स्‍थ‍ित‍ि तब पैदा होती है जब आपके लिवर में फैट जमा होने लगता है। अगर समय से इलाज न म‍िले तो ये स्‍थ‍ित‍ि गंभीर हो सकती है। कई बार तो लिवर फेलियर भी हो जाता है।


अगर हमारे शरीर में कोई बीमारी हो जाती है तो उसके लक्षण पहले से नजर आने लगते हैं। आमतौर पर ये समस्‍या पुरुषों में ज्‍यादा देखने को म‍िलती है। लेक‍िन ऐसा ब‍िल्‍कुल भी नहीं है क‍ि मह‍िलाएं इसकी चपेट में नहीं आती हैं। फैटी ल‍िवर के कुछ लक्षण ऐसे हैं जो स‍िर्फ मह‍िलाओं में ही नजर आते हैं। आज का हमारा लेख भी इसी व‍िषय पर है। हम आपको फैटी ल‍िवर के उन लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं जो स‍िर्फ मह‍िलाओं में नजर आती हैं। आइए जानते हैं व‍िस्‍तार से-


हमेशा बनी रहती है थकान

अगर मह‍िलाएं हमेशा थकी हुई महसूस करती हैं, वो भी तब जब उन्‍होंने अच्‍छी नींद भी ली हो और आराम क‍िया हो तो ये फैटी लिवर का संकेत हो सकता है। इससे मह‍िलाओं के शरीर में एनर्जी की कमी हो जाती है।

पेट में भारीपन और सूजन

महिलाओं में अक्सर हार्मोनल बदलाव या डाइट के कारण सूजन हो जाती है, लेकिन अगर ये सूजन पेट के दाईं ओर यानी क‍ि राइट साइड ऊपर बनी रहे, तो ये भी लिवर से जुड़ी द‍िक्‍कत का संकेत है। दरअसल, जब लिवर में फैट जमा होती है, तो वो फूलने लगता है और आसपास के अंग पर दबाव पड़ता है, जिससे भारीपन या हल्का दर्द महसूस हो सकता है।

वजन कम न होना

लाख काेश‍िशों के बावजूद अगर आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो ये भी फैटी ल‍िवर का संकेत ह‍ै। लिवर जब फैट से भरा होता है, तो वह शरीर के फैट को सही तरीके से मेटाबोलाइज नहीं कर पाता। इससे ल‍िवर से जुड़ी समस्‍याएं बढ़ जाती हैं।


जी मचलाना

ये लक्षण सुनने में हल्‍का लग रहा है लेक‍िन फैटी ल‍िवर के संकेतों में से एक है। अगर आप अक्सर खाना खाने के बाद मतली या उलझन महसूस करती हैं तो आपको सावधान हो जाना चाह‍िए।
गर्दन या अंडरआर्म्स का काला होना

अगर आपकी गर्दन या अंडर आर्म्‍स काली हो गई है, तो ये इंसुलिन रेजिस्टेंस का संकेत हो सकता है। ये भी फैटी लिवर का एक बड़ा कारण है। ये खासकर उन महिलाओं में ज्‍यादा देखने को म‍िलता है जिन्हें PCOS या डायबिटीज क‍ी समस्‍या हो।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »