पत्नी ने तलाक के लिए लगाए कई आरोप, शख्स ने बिना पैसे और वकील के यूं दिया Divorce
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की कहानी वायरल हो रही है जिसने बिना वकील के अपनी पत्नी द्वारा दायर मुकदमे जीते। व्यक्ति ने कानून की पढ़ाई की और अदालत में अपना केस खुद लड़ा। पत्नी ने धारा 498ए घरेलू हिंसा और सीआरपीसी 125 के तहत आरोप लगाए थे। मुकदमे में पत्नी ने 70 लाख रुपये की मांग की थी लेकिन व्यक्ति ने उसे सिर्फ एक लाख रुपये दिए।

सोशल मीडिया पर एक शख्स की कहानी अब चर्चा का विषय बन चुकी है। दरअसल एक शख्स ने बिना वकील की मदद लिए अपनी पत्नी द्वारा दायर कई कानूनी मुकदमों को न सिर्फ लड़ा, बल्कि जीत भी हासिल की। इसके लिए शख्स ने कानूनी पढ़ाई की और फिर अदालत में अपना केस खुद से लड़ा।
रेडिट पर वायरल एक पोस्ट के मुताबिक, इस शख्स ने खुद को अदालत में ‘पार्टी-इन-पर्सन’ के तौर पर पेश किया और अपनी हिम्मत और कानूनी समझ से सबको चौंका दिया। पोस्ट में बताया गया कि शख्स और उसके माता-पिता पर पत्नी ने तीन गंभीर आरोप लगाए थे।
आरोप में धारा 498ए (पति या रिश्तेदारों द्वारा क्रूरता), घरेलू हिंसा, और सीआरपीसी 125 (गुजारा भत्ता दावा) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन इस शख्स ने वकील की फीस बचाने और खुद पर भरोसा रखते हुए कानून की किताबें खंगालीं और अपने दम पर केस लड़ा।
‘सत्तर लाख से एक लाख तक का सफर’
एक रेडिट यूजर ने इस कहानी को साझा करते हुए लिखा, "तलाक, जीरो हर्जाना, जीरो गुजारा भत्ता।" पोस्ट के मुताबिक, शख्स ने घरेलू हिंसा और सीआरपीसी 125 के मुकदमे रद करवा दिए और पत्नी को एक पाई भी गुजारा भत्ता नहीं मिला।
शुरुआत में पत्नी ने 70 लाख रुपये की मोटी रकम मांगी थी। ये रकम एक साल में घटकर 35 लाख हो गई, लेकिन शख्स ने सिर्फ एक लाख रुपये की पेशकश की। तीन साल की लंबी लड़ाई के बाद, पत्नी के वकीलों ने खुद संपर्क किया और आपसी सहमति से तलाक (MCD) के लिए तैयार हो गए।
'सोशल मीडिया पर तारीफों का तांता'
12 जुलाई 2025 को शेयर की गई इस पोस्ट को 9,000 से ज़्यादा लाइक्स मिले और सैकड़ों कमेंट्स आए। रेडिट यूजर्स ने इस शख्स की हिम्मत और कानूनी समझ की जमकर तारीफ की। कई लोगों ने इसे प्रेरणादायक बताया और कहा कि यह कहानी उन लोगों के लिए उम्मीद की किरण है जो बेगुनाह होते हुए भी कानूनी पचड़ों में फंस जाते हैं।
एक यूजर ने तंज कसते हुए कहा, "अब पूर्व पत्नी पर मानहानि का केस ठोक दो।" वहीं,एक दूसरे यूजर ने लिखा, "इसे हर जगह शेयर करो और तथ्यों व कहानी को विस्तार से बताओ ताकि बेगुनाह लोगों को हिम्मत मिले।"