वैभव सूर्यवंशी के यूथ वनडे में सबसे तेज शतक जड़ने के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद बीसीए अध्यक्ष ने उनकी तारीफ की है। बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि 14 वर्षीय वैभव ने बिहार और भारत दोनों को गौरवान्वित किया है। बीसीए प्रमुख ने कहा कि वैभव का रिकॉर्ड तोड़ने वाला शतक आने वाले कई शतकों में से पहला है।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (BCA) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे अंडर-19 वनडे में महज 52 गेंद में धमाकेदार शतक जड़ने वाले युवा खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की। युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने शनिवार को रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया। उन्होंने यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया।
बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि 14 वर्षीय वैभव ने बिहार और भारत दोनों को गौरवान्वित किया है। बीसीए प्रमुख ने कहा कि वैभव का रिकॉर्ड तोड़ने वाला शतक आने वाले कई शतकों में से पहला है।
बिहार और देश का बढ़ाया गौरव
राकेश तिवारी ने कहा, यह बिहार के लिए बहुत गर्व की बात है। वैभव सूर्यवंशी ने न केवल राज्य का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। इतनी कम उम्र में ऐसी उपलब्धि हासिल करना उनकी कड़ी मेहनत, लगन और मानसिक शक्ति का प्रमाण है। पूरे बिहार क्रिकेट जगत की ओर से हम वैभव को बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
ये तो बस शुरुआत है
उन्होंने कहा, यह तो बस शुरुआत है, वैभव का शतक कई ऐसे रिकॉर्डों में से पहला है, जो अभी टूटने बाकी हैं। उनकी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प को देखते हुए हमें विश्वास है कि वे आने वाले वर्षों में क्रिकेट के इतिहास को फिर से लिखेंगे।
78 गेंद पर बनाए 143 रन
बता दें कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 78 गेंद पर 143 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें 13 चौके और 10 छक्के शामिल हैं। उन्होंने पाकिस्तान के कामरान गुलाम का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 53 गेंद पर शतक बनाया था। वैभव ने मात्र 52 गेंद में शतक पूरा करके इस मील के पत्थर को पार किया। उन्होंने अपने शतक के दौरान 10 चौके और 7 छक्के लगाए।
वैभव इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने चार मैचों में 80.50 की औसत और 198.76 की स्ट्राइक रेट से 322 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।