भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार से एजबेस्टन में शुरू हो रहा है। इस मैच में भारत को जीत की सख्त जरूरत है। इस मैच में टीम इंडिया अपनी प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकती है। जसप्रीत बुमराह का न खेलना तय है। वहीं इंग्लैंड ने दो दिन पहले ही अपनी प्लेइंग-11 का ऐलान कर दिया है।

भारत को चयन के मामले में पारंपरिक सोच से अलग हटकर इंग्लैंड के विरुद्ध बुधवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में बल्लेबाजों की मददगार पिच पर ऐसे गेंदबाजों को चुनना होगा जो पूरे 20 विकेट ले सकें। हेडिंग्ले में पहले टेस्ट के अंतिम दिन इंग्लैंड ने जब 371 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया तब भारतीय टीम प्रबंधन ने खुद स्वीकार किया था कि कुलदीप यादव की कमी टीम को खली।
एक दिन पहले ही सहायक कोच रियान टेन डोएशे ने कहा कि भारत टीम संयोजन तलाशने की कोशिश में है जिससे बल्लेबाजी की गहराई पर असर नहीं पड़े। रणनीति की बात करें तो हम हर गेंदबाज को व्यक्तिगत तौर पर देख रहे हैं कि वे विकेट ले सकते हैं या नहीं। हम संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं और सर्वश्रेष्ठ टीम संयोजन लेकर उतरना चाहेंगे। टीम को पूरे 20 विकेट की जरूरत है।इंग्लैंड टीम भी इसी प्रयास में होगी और हमें उसका भी ध्यान रखना है। हम इस पर लगातार बात कर रहे हैं और हल निकालने की कोशिश में हैं।
ऐसी है पिच
बर्मिंघम में मौसम गर्म है और पिच पर ऊपर घास है लेकिन नीचे से यह सूखी है। इसी मैदान पर तीन साल पहले इंग्लैंड ने 378 रन का लक्ष्य हासिल करके सीरीज ड्रॉ कराई थी। पिछले कुछ साल में काउंटी क्रिकेट में इस मैदान पर काफी रन बने हैं। इस मैदान पर स्पिनरों की भूमिका अहम होगी और भारतीय प्रबंधन को तय करना है कि वह रवींद्र जडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर को उतारे या विकेट लेने में माहिर कुलदीप को जगह दे। यह तो तय है कि भारत दो स्पिनरों के साथ उतरेगा।
टीम में होंगे बदलाव
पहले टेस्ट में शार्दुल ठाकुर तेज गेंदबाज आलराउंडर थे, लेकिन इस मैच में उनकी जगह नीतीश कुमार रेड्डी का खेलना तय माना जा रहा है। शार्दुल ने पहले टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया और वह गेंद व बल्ले दोनों से बेअसर रहे थे। जसप्रीत बुमराह की उपलब्धता पर भी संदेह है। अगर वह दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और प्रसिद्ध कृष्णा संभालेंगे। बुमराह के नहीं खेलने पर इस तिकड़ी को अतिरिक्त जिम्मेदारी निभानी होगी।
जडेजा पर दबाव
हेडिंग्ले में पांचवें दिन टर्निंग पिच पर कोई कमाल नहीं कर सके जडेजा अपनी उपयोगिता साबित करने को बेताब होंगे। पहले टेस्ट में भारत का क्षेत्ररक्षण बेहद खराब था और टीम ने करीब सात कैच टपकाए थे। इसके बाद टीम प्रंबधन को यशस्वी जायसवाल को स्लिप से हटाना पड़ गया। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने कोई योगदान नहीं दिया जिसमें सुधार करना होगा । पहले मैच में शतक लगाने वाले केएल राहुल, जायसवाल, ऋषभ पंत और कप्तान शुभमन गिल इस लय को कायम रखना चाहेंगे
सुदर्शन और नायर को फिर मिलेगा मौका
साई सुदर्शन व करुण नायर को खराब शुरुआत के बावजूद फिर अवसर मिल सकता है। दूसरी ओर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने परिवार में इमरजेंसी के कारण मैच से नाम वापस ले लिया है, लेकिन क्रिस वोक्स की अगुवाई में गेंदबाजी आक्रमण आत्मविश्वास से भरा है। उन्होंने दो बार भारत के पूरे दस विकेट लिए थे। इंग्लैंड की टीम इस मैच में भी बिना किसी बदलाव के उतरेगी।
टीमें :
इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, जेमी स्मिथ, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग और शोएब बशीर।
भारत: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरैल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव।