मैं सुसाइड करना चाहता था...', धनश्री से तलाक के बाद टूट गए थे युजी; आपबीती सुनाई

 मैं सुसाइड करना चाहता था...', धनश्री से तलाक के बाद टूट गए थे युजी; आपबीती सुनाई


Yuzvendra Chahal-Dhanashree Divorce भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में धनश्री वर्मा संग हुए तलाक पर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि यह फैसला अचानक नहीं लिया गया था बल्कि काफी समय से इस पर विचार चल रहा था। चहल ने कहा कि शादी एक समझौता होती है और जब दो लोग साथ समय न बिता पाएं तो दूरियां बढ़ना तय है।

Yuzvendra Chahal-Dhanashree: सुसाइड तक करना चाहते थे युजी


Yuzvendra Chahal-Dhanashree: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने पहली बार धनश्री वर्मा संग हुए तलाक पर खुलकर बात की और बताया कि यह फैसला अचानक नहीं लिया गया था, बल्कि काफी समय से इसका विचार बन रहा था।

Yuzvendra Chahal-Dhanashree: सुसाइड तक करना चाहते थे युजी

दरअसल, चहल (Yuzvendra Chahal) ने बताया कि दोनों ने तब तक यह बात सार्वजनिक नहीं की जब तक अंतिम फैसला नहीं लिया गया। वे नहीं चाहते थे कि अधूरी और झूठी बातें सोशल मीडिया में फैलें। उन्होंने कहा, "


हम दोनों इस बात पर सहमत थे कि जब तक हम पूरी तरह निश्चित न हो जाएं, हम इसे पब्लिक नहीं करेंगे।"

इस दौरान जब उनसे ये पूछा गया कि क्या सोशल मीडिया पर ‘पिक्चर परफेक्ट मैरिज’ दिखाने की वजह यह थी कि शायद चीजें संभल जाएं, तो चहल ने ईमानदारी से इसे स्वीकार करते हुए कहा,


"हां, दिल में कहीं न कहीं उम्मीद थी कि शायद सब ठीक हो जाए। इसलिए हम दिखावा करते रहे।"


तलाक की Chahal ने बताई असली वजह

चहल ने कहा कि शादी एक समझौता होती है और जब दो लोग समय ही साथ न बिता पाएं, तो दूरी बढ़ना तय है।



उन्होंने कहा कि हम दोनों (Yuzvendra Chahal-Dhanashree) ही अपने-अपने काम में व्यस्त रहते थे और धीरे-धीरे बातचीत और साथ का समय कम होता चला गया।
"मैंने कभी धोखा नहीं दिया"

चहल ने आगे कहा कि जब मैं इस तलाक वाले दौर से गुजर रहा था, तो लोगों ने मुझे चीटर तक कह दिया। लेकिन मैंने कभी किसी को धोखा नहीं दिया। मुझसे ज्यादा वफादार इंसान आपको नहीं मिलेगा।उन्होंने कहा, "सिर्फ किसी के साथ देख लिए जाने से लोग जोड़ने लगते हैं, अफवाहें उड़ाई जाती हैं, बस व्यूज के लिए। मेरे घर में दो बहनें हैं, मुझे महिलाओं की इज्जत करना आता है।"




चहल ने इस बात का भी खुलासा किया कि तलाक की प्रक्रिया के दौरान उनकी मेंटल हेल्थ बहुत खराब हो गई थी। वह एक महीने तक सिर्फ दो घंटे ही सो पाते थे। उनके मन में आत्महत्या जैसे ख्याल आने लगे थे। उन्होंने अपने दोस्तों से ये बातें शेयर की। उन्हें क्रिकेट से ब्रेक लेना पड़ा, क्योंकि मैदान पर भी उनका ध्यान नहीं रहता था।


"Be your own sugar daddy" वाली टी-शर्ट पर क्या कहा?

तलाक की सुनवाई के दिन कोर्ट में चहल ने जो टी-शर्ट पहनी थी, उस पर लिखा था-"Be Your Own Sugar Daddy"। यह टी-शर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस पर चहल ने कहा कि दूसरी तरफ से कुछ ऐसा हुआ था, इसलिए मैंने यह मैसेज देना जरूरी समझा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »