गांधीनगर में तेज रफ्तार कार का कहर, कई राहगीरों को मारी टक्कर; दो लोगों की मौत

 गांधीनगर में तेज रफ्तार कार का कहर, कई राहगीरों को मारी टक्कर; दो लोगों की मौत


गुजरात के गांधीनगर में एक तेज रफ्तार कार ने रांदेसन इलाके में राहगीरों और वाहनों को टक्कर मार दी जिससे दो लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और लापरवाह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

गांधीनगर में तेज रफ्तार कार का कहर। (फोटो- जेएनएन)

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर एक तेज रफ्तार कार न कहर बरपाया है। जानकारी के अनुसार, राजधानी गांधीनगर के रांदेसन इलाके में एक तेज रफ्तार कार ने राहगीरों के साथ अन्य वाहनों को टक्कर मारी है।



इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस पहुंची, जिसके बाद आगे की कार्रवाई को शुरू किया गया।


तेज रफ्तार कार ने बरपाया कहर

जानकारी के मुताबिक, गांधीनगर के रांदेसन इलाके में भाजीपुरा से सिटी पल्स सिनेमा की ओर जाने वाली सड़क पर एक सफारी कार को एक शख्स तेजी से भगा रहा था। इस दौरान उसने अपना संतुलन खो दिया और राहगीरों के साथ अन्य वाहनों को जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि इस कार ने चार लोगों को कुचल दिया।

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

कार ने जिस रफ्तार से टक्कर मारी है, उसको देखते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि इस घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा देखने तो मिल सकता है। घटना की जानकारी होते ही पुलिस के साथ अन्य अधिकारी पहुंच गए हैं। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। लापरवाह चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »