बच्ची से दुष्कर्म मामले में एक्शन में तमिलनाडु पुलिस, आरोपी की फोटो-वीडियो जारी कर लोगों से की खास अपील
तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में एक 10 साल की बच्ची के साथ शारीरिक शोषण का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी शख्स की तस्वीर जारी कर लोगों से मदद मांगी है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी बच्ची का पीछा करते और उसे उठाकर ले जाते हुए दिख रहा है। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है।

तमिलनाडु के तिरुवल्लुर में पुलिस ने एक शख्स की फोटो जारी करते हुए लोगों से मदद मांगी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यह शख्स जहां कहीं दिखे तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए। तमिलनाडु पुलिस ने यह एक्शन 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में लिया है। इस घटना ने पूरे राज्य में बच्चों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज से आरोपी शख्स की पहचान की गई है। इसमें साफ देखना जा सकता है कि कुछ देर बच्ची का पीछा करने के बाद आरोपी उसे उठाकर ले जाता है।
पॉक्सो के तहत मामला दर्ज
पुलिस ने पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मल्टीस्पेशल टीम आरोपी की तलाश कर रही है। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई भी गिरफ्तारी नहीं हुई है।
पुलिस ने जारी की तस्वीरें
तिरुवल्लुर पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर भी आरोपी की तस्वीर साझा करते हुए जल्द से जल्द उसकी शिनाख्त करने की अपील की है। साथ ही पुलिस ने आरोपी का सीसीटीवी वीडियो भी साझा किया है, जिसमें वो बच्ची को लेकर भागते दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फोन नंबर जारी करते हुए कहा कि आरोपी शख्स से जुड़ी कोई भी जानकारी 9952060948 पर शेयर की जा सकती है।
सियासी गलियारों में मचा बवाल
इस घटना को लेकर तमिलनाडु की सियासत में भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो चुका है। AIADMK ने सत्तारूढ़ DMK पर निशाना साधते हुए कहा कि तमिलनाडु में महिलाएं और बच्चे कोई भी सुरक्षित नहीं है। वहीं, तमिलनाडु में बीजेपी के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने भी मामले पर तुरंत कार्रवाई करने की अपील की है।
पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब तमिलनाडु में ऐसा मामला सामने आया है। इससे पहले अन्ना यूनिवर्सिटी में भी दुष्कर्म का केस देखने को मिला था, जिसमें फार्स्ट ट्रैक ट्रायल के बाद आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। वहीं, ट्रेन में एक प्रेग्नेंट महिला के साथ भी छेड़छाड़ का मामला सामने आया था।