चौथे टेस्ट में क्या करुण को मिलेगा एक और मौका या होंगे बाहर? जसप्रीत बुमराह पर भी टीम मैनेजमेंट लेगा बड़ा फैसला

 चौथे टेस्ट में क्या करुण को मिलेगा एक और मौका या होंगे बाहर? जसप्रीत बुमराह पर भी टीम मैनेजमेंट लेगा बड़ा फैसला


भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड दौरे पर खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से पीछे है। इस सीरीज में करुण नायर को अभी तक मौका मिला है और वह पूरी तरह से फेल रहे हैं। चौथे टेस्ट मैच में टीम मैनेजमेंट उनको बाहर करने का फैसला ले सकता है।


करुण नायर के चौथे टेस्ट मैच खेलने पर लटकी तलवार

 आठ साल के इंतजार के बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले करुण नायर अब तक अपने प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सके हैं और 23 तारीख से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट में उनके लिए जगह बनाना मुश्किल हो सकता है। हालांकि टीम प्रबंधन उन्हें एक और मौका देने के बारे में भी सोच सकता है।


तीन टेस्ट मैचों की छह पारियों में अब तक 00, 20, 31, 26, 40 और 14 रन बनाने वाले करुण नायर की जगह साई सुदर्शन की टीम में वापसी हो सकती है। गौतम गंभीर के नेतृत्व वाले टीम प्रबंधन के लिए इन आंकड़ों को नजरअंदाज करना बेहद मुश्किल होगा।


सुदर्शन रहे थे फेल

लीड्स में अपने पदार्पण टेस्ट की पहली पारी में विफल रहने वाले साई सुदर्शन ने दूसरी पारी में 30 रन बनाए और इस दौरान काफी सहज दिखे थे। ऐसे में प्रबंधन मैनचेस्टर में इस युवा वामहस्त बल्लेबाज को भी अंतिम एकादश में उतारने के बारे में सोच सकता है। इस बीच, कार्यभार प्रबंधन के तहत जसप्रीत बुमराह को अगले टेस्ट में विश्राम दिया जाना तय है क्योंकि टीम प्रबंधन ने कार्यभार प्रबंधन उनके लिए 1-3-5 का फार्मूला तय किया है यानी अब वह पांचवें टेस्ट में उतरेंगे। ऐसे में उनकी जगह कौन लेगा, ये देखना होगा।


कृष्णा की होगी वापसी

क्या प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिलेगा या टीम प्रबंधन बल्लेबाजी आलराउंडर के रूप में शार्दुल ठाकुर को अवसर देगा। हेडिंग्ले टेस्ट में प्रसिद्ध ने काफी साधारण गेंदबाजी की थी, जिसके चलते उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया था। वहीं शार्दुल लीड्स में पहले टेस्ट मैच में खेले थे, लेकिन उन्होंने केवल 16 ओवर ही फेंके थे।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »