भारतीय 'तिकड़ी' ने किया गेंदबाजी में कमाल, इंग्‍लैंड को कप्‍तान और एकांश सिंह ने संभाला

 भारतीय 'तिकड़ी' ने किया गेंदबाजी में कमाल, इंग्‍लैंड को कप्‍तान और एकांश सिंह ने संभाला


भारत और इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच दूसरे यूथ टेस्‍ट के पहले दिन का खेल समाप्‍त हुआ। इंग्‍लैंड ने खराब शुरुआत के बाद दमदार वापसी की और दिन का खेल समाप्‍त होने तक 229/7 का स्‍कोर बनाया। इंग्लिश कप्‍तान थॉमस रियू और एकांश सिंह (66*) ने मेजबान टीम को मजबूती दिलाई। भारत की तरफ से आदित्‍य रावत नमन पुष्‍पक और आरएस अंबरिश ने अच्‍छी गेंदबाजी की।


थॉमस रियू ने अर्धशतक जड़कर इंग्‍लैंड को संभाला (Pic Courtesy - Somerset CC X)

HIGHLIGHTSभारत-इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम के बीच दूसरे यूथ टेस्‍ट का पहला दिन समाप्‍त
इंग्‍लैंड ने पहले दिन स्‍टंप्‍स तक 7 विकेट खोकर 229 रन बनाए
भारत के आदित्‍य रावत, नमन पुष्‍पक और आरएस अंबरिश ने दमदार प्रदर्शन किया

 एकांश सिंह (66*) और कप्‍तान थॉमस रियू (59) के अर्धशतकों की मदद से इंग्‍लैंड अंडर-19 टीम ने भारत के खिलाफ दूसरे यूथ टेस्‍ट के पहले दिन सम्‍मानजनक स्‍कोर खड़ा किया। चेम्‍सफोर्ड में खेले जा रहे दूसरे टेस्‍ट के पहले दिन स्‍टंप्‍स तक इंग्‍लैंड ने 62 ओवर में सात विकेट खोकर 229 रन बनाए।


भारतीय टीम के कप्‍तान आयुष म्‍हात्रे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आदित्‍य रावत और हेनील पटेल ने इंग्लिश ओपनर्स को खाता नहीं खोलने दिया और पवेलियन भेजकर कप्‍तान के फैसले को सही साबित किया। रावत ने बीजे डॉकिंस को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया। वहीं पटेल ने एडम थॉमस को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट किया।


खराब शुरुआत से उबरा इंग्‍लैंड

इंग्‍लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ के बेटे रॉकी (16) भी कमाल नहीं दिखा सके और रावत ने उन्‍हें अपना दूसरा शिकार बनाया। मेजबान टीम ने केवल 29 रन पर अपने शीर्ष तीन विकेट गंवा दिए थे।


आरएस अंबरिश ने आर्यन सावंत (20) को मल्‍होत्रा के हाथों कैच आउट कराकर इंग्‍लैंड को चौथा झटका दिया। फिर बेन मायेस (31) ने कप्‍तान थॉमस रियू के साथ पांचवें विकेट के लिए 34 रन जोड़े। अंबरिश ने मायेस को कप्‍तान म्‍हात्रे के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा।

रियू-सिंह ने विकेट को तरसाया

80 रन पर आधी इंग्लिश टीम पवेलियन पहुंच चुकी थी। तब लग रहा था कि भारतीय टीम जल्‍दी ही मेजबान टीम को ऑलआउट कर देगी। मगर थॉमस रियू और एकांश सिंह ने क्रीज पर पैर जमाकर भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 90 रन जोड़े। नमन पुष्‍पक ने रियू को म्‍हात्रे के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी पर विराम लगाया।


थॉमस रियू ने 79 गेंदों में 8 चौके और एक छक्‍के की मदद से 59 रन बनाए। इसके बाद पुष्‍पक ने राल्‍फी अल्‍बर्ट को राहुल कुमार के हाथों कैच आउट कराकर इंग्‍लैंड को सातवां झटका दिया। सिंह के साथ जेम्‍स मिंटो (18*) नाबाद रहे। एकांश ने 98 गेंदों में सात चौके और एक छक्‍के की मदद से नाबाद 66 रन बनाए।

वैभव का इंतजार

भारत की तरफ से आदित्‍य रावत, आरएस अंबरिश और नमन पुष्‍पक ने दो-दो विकेट लिए। हेनील पटेल को एक सफलता मिली। वैभव सूर्यवंशी ने 3 ओवर डाले, जिसमें 9 रन खर्च किए व कोई सफलता प्राप्‍त नहीं की।

भारतीय टीम की कोशिश दूसरे दिन इंग्‍लैंड को जल्‍दी समेटने की होगी। वैभव सूर्यवंशी की पारी का भारतीय फैंस को बेसब्री से इंतजार रहेगा।

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »